MP News: फार्मेसी काउंसलिंग के दूसरे चरण में16 अक्टूबर तक लेना होगा प्रवेश, 53 कॉलेजों में नहीं हुआ कोई दाखिला

मध्य प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग ने फार्मेसी कॉलेजों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग का परिणाम जारी कर दिया है। इस चरण में बीफार्मा, एमफार्मा, फार्मा-डी समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों में करीब 7,000 छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं। अलॉटमेंट प्राप्त छात्र 16 अक्टूबर तक संबंधित कॉलेजों में शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकेंगे। पहले राउंड में 53 कॉलेजों में नहीं हुआ कोई दाखिला प्रदेश में इस वर्ष कुल179 कालेजों में बीफार्मा की करीब 16 हजार 640 सीट और 194 कालेजों में डीफार्मा की करीब 12 हजार 180 सीट, एमफार्मा के करीब 60 कालेजों की दो हजार सीटों पर प्रवेश देने काउंसलिंग करा रहा है। प्रथम राउंड में 53 कालेजों में बीफार्मा और डीफार्मा में एक भी प्रवेश नहीं हुआ था। प्रथम राउंड में दोनों कोर्स के लिए करीब 14 हजार विद्यार्थियों का अलाटमेंट जारी किया गया। बीफार्मा में 8 हजार 838 और डीफार्मा की तीन हजार 331 सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। बीफार्मा में सात हजार 802 और डीफार्मा में आठ हजार 849 सीटें अभी भी रिक्त हैं। विभाग के पास दोनों कोर्स में 28 हजार 820 सीटें हैं, जिसमें से प्रथम राउंड में 12 हजार 269 प्रवेश हुए हैं। यह भी पढ़ें-पेनक्रियाज में आई गंभीर चोट ने ली उदित की जान, आरोपी आरक्षकों को किया गया गिरफ्तार तीसरे चरण में होगी कॉलेज लेवल काउंसलिंग दूसरे चरण के बाद जो सीटें खाली रहेंगी, उन्हें भरने के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग (CLC) आयोजित की जाएगी। इसके लिए छात्र 17 से 22 अक्टूबर, 24 से 26 अक्टूबर, और 28 से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।विभागीय आंकड़ों के अनुसार, बीफार्मा में 6,983, एलटी फार्मेसी में 196, एमफार्मा (जीपीटीई) में 8, और एमफार्मा (क्वालिफाइंग) में 1,587 छात्रों को सीट मिली है। इसके अलावा फार्मा-डी में 64, और फार्मा-डी (पोस्ट बैचलर) में 16 छात्रों को स्थान मिला है। यह भी पढ़ें-जेपी अस्पताल का करंट जाने से ओटी-आईसीयू-डायलिसिस सब ठप, 84 मिनट तक मरीज रहे खौफ में

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: फार्मेसी काउंसलिंग के दूसरे चरण में16 अक्टूबर तक लेना होगा प्रवेश, 53 कॉलेजों में नहीं हुआ कोई दाखिला #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Admissions #PharmacyCounseling #MustBeCompletedByOctober16th #NoAdmissionsHaveBeenMadeIn53Colleges #AdmissionsPharmacyCounseling #SubahSamachar