MP News: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, कुल 56 घंटे चली, सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने जताया आभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बजट सत्र के समापन पर अधिकांश मंत्री और विधायक मौजूद रहे, यह एक अच्छी परंपरा है। हम विरासत को विकास की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पहली बार देखने को मिला। आने वाले 5 सालों में इस बजट को दोगुना किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प 2047 के विजन को पूरा करने वाला बजट है। उन्होंने कांग्रेस विधायकों से भी उनके विधानसभा क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट बनाने की बात कही। उन्होंने बजट में सरकार की नई योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि लोकतंत्र की गरिमा बनी रही। विधायकों ने जनता के मुद्दे उठाए। बड़ी संख्या में सवाल लगे, सबको बोलने का मौका मिला, विपक्ष की तरफ से भी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मतभेद होना चाहिए लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। होली मिलन समारोह से मनभेद भी खत्म हो गया। सीएम को जन्मदिन की बधाई दी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जन्मदिन है। मेरी और सदन की तरफ से उनको बहुत बधाई और शुभकामनाएं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जन्मदिन की बधाई दी। मंत्री ने जबलपुर नगर निगम के प्रभारी उपायुक्त को हटाने के दिए निर्देश नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड में बदलने की प्रक्रिया में मनमानी के आरोपों के बाद जबलपुर नगर निगम के प्रभारी उपायुक्त पीएन सनखेरे को हटाने के आदेश दिए। मंत्री ने कहा कि निकायों से इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, और जल्द ही मामलों के समाधान के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे। भाजपा विधायक अभिलाष पांडेय ने सोमवार को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाते हुए बताया कि जबलपुर नगर निगम के अधिकारी भूमि को फ्री होल्ड में बदलने में पक्षपाती व्यवहार कर रहे हैं। नेपियर टाउन और गोल बाजार क्षेत्र में 250 से अधिक मामले लंबित हैं और उपायुक्त की रूचि वाले मामलों पर तेजी से कार्रवाई होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 21:06 IST
MP News: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, कुल 56 घंटे चली, सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने जताया आभ #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #MadhyaPradeshNews #MpGovt #CmMohanYadav #MpVidhanSabha #SubahSamachar