MP News: भाजपा ने विधायक शाक्य के गृहयुद्ध वाले बयान से किया किनारा, कांग्रेस ने भी खारिज की आशंका
भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य द्वारा हाल ही में देश में गृह युद्ध की आशंका जताते हुए दिए गए बयान को लेकर भाजपा संगठन ने दूरी बना ली है। उधर, कांग्रेस ने भी शाक्य की आशंका को खारिज कर दिया है।भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे चमकता हुआ लोकतंत्र है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहा है। पन्नालाल शाक्य जो हमारे विधायक हैं, उनका दिया गया बयान पार्टी की सोच के विपरीत है। इससे भाजपा इत्तफाक नहीं रखती। आशीष अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि इस मामले में पार्टी का रुख साफ है और वरिष्ठ नेतृत्व जल्द ही इस पर संज्ञान लेगा। भारत में ऐसी स्थिति नहीं : मुकेश नायक उधर, कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने भी शाक्य की आशंका को खारिज किया है। नायक ने कहा कि अपना देश कोई बर्बाद नहीं करना चाहता। मैं उनके बयान से इत्तेफाक नहीं रखता। किसी भी देश में रोटी कपड़ा मकान और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा नहीं मिलती है तो वहां स्थिति खराब होती है। भारत में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। गृहयुद्ध की थी जताई आशंका गुना के भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में दिए भाषण में आशंका जताई कि भारत में भी नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। शाक्य ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए युवाओं को अनिवार्य रूप से सैन्य प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। विधायक शाक्य गुना के उत्कृष्ट स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो और बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल और विकास की बातें अपनी जगह हैं, लेकिन देश की सुरक्षा और भविष्य को लेकर हमें गंभीर होना पड़ेगा। 18 से 30 वर्ष तक के युवाओं के लिए मिलिट्री ट्रेनिंग जरूरी होनी चाहिए। शाक्य ने जिला प्रशासन से अपील की कि उनका लिखित प्रस्ताव केंद्र सरकार तक भेजा जाए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को यह सुझाव दिया जाए ताकि युवाओं की सैन्य ट्रेनिंग तत्काल शुरू हो सके। कलेक्टर साहब सावधान हो जाइये अपने संबोधन में शाक्य ने जिले के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्टर साहब सावधान हो जाइये। यदि सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता नहीं हुए तो हालात बिगड़ सकते हैं। आज स्कूटी लेकर निकलने वाले नौजवानों की हालत यह है कि कोई भी उन्हें बीच रास्ते थप्पड़ मारकर गाड़ी छीन सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 19:44 IST
MP News: भाजपा ने विधायक शाक्य के गृहयुद्ध वाले बयान से किया किनारा, कांग्रेस ने भी खारिज की आशंका #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #PannalalShakya #BjpMla #MadhyaPradeshPolitics #MilitaryTraining #Guna #ControversialStatement #Bjp #SubahSamachar