MP News: BJP क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल का अपनी सरकार से सवाल- भूख तो मिटी पर क्या भ्रष्टाचार मिटा
मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने भ्रष्टाचार पर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किये। उन्होंने उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम बात करते हैं भय भूख और भ्रष्टाचार की। भय और भूख तो मिट गई, लेकिन क्या भ्रष्टाचार मिटा। जामवाल ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जो आज तेरा है कल किसी और का था। परसों किसी और का होगा। क्यों व्यर्थ चिंता करते हो यहीं तुम्हारे दुखों का कारण है। उन्होंने टिकट को लेकर कहा कि टिकट किसे मिलेगी किसे नहीं यह भविष्य के गर्त में छिपा हैं। 23 मई को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होंगे प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि बूथ और शक्ति केंद्र को सशक्त करने की कार्ययोजना में सभी जुटें। उन्होंने आगे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर पर आजीवन सहयोग निधि के कार्यक्रम हो। 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस के कार्यक्रम होंगे। वहीं 14 अप्रैल को को अंबेडकर जयंती के प्रदेश भर में आयोजन होंगे। 23 मई को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। बजट पर संवाद कार्यक्रम आयोजित करें संगठन महामंत्री ने बताया कि 26 और 27 जनवरी को जिला बैठकें, 28 को मंडल कार्यसमिति और शक्ति केंद्र की बैठक एवं 29 जनवरी को बूथ बैठक आयोजित होगी। जिसमें बूथ टोली, मन की बात कार्यक्रम कों सुनें। उन्होंने बताया कि 2 फरवरी से 10 फरवरी के बीच केंद्र सरकार का बजट प्रस्तुत होगा। बजट पर चर्चा को लेकर अलग-अलग प्रकोष्ठ प्रबुद्धजन संवाद के कार्यक्रम आयोजित करें। 5 फरवरी को संत रविदास के पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे। वहीं 8 फरवरी को सागर में वृहद कार्यक्रम आयोजित होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 21:46 IST
MP News: BJP क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल का अपनी सरकार से सवाल- भूख तो मिटी पर क्या भ्रष्टाचार मिटा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar