MP News: भोपाल में PWD चीफ इंजीनियर के घर सत्यनारायण कथा का अनोखा आमंत्रण, सरकारी नोटशीट जारी कर बुलाया
मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने घर पर आयोजित सत्यनारायण कथा के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को अनोखे अंदाज में आमंत्रित किया। PWD के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने 5 सितंबर को अपने सरकारी बंगले में सत्यनारायण कथा और प्रसादी के आयोजन के लिए अपने अधीनस्थों को आमंत्रण के बजाय नोटिफिकेशन जैसी पत्री भेजी।इस नोटशीट में कहा गया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी 5 सितंबर को बंगले पर उपस्थित रहें और कथा के बाद दोपहर 1 बजे महाप्रसादी ग्रहण करें। इस पहल की जानकारी विभाग में तेजी से फैल गई और अधिकारी चर्चा का विषय बन गए। ये भी पढ़ें-MP News:मध्य प्रदेश के 16 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को IAS अवार्ड, केंद्र ने नोटिफिकेशन जारी किया नोटशीट में लिखा है कि ''भोपाल परिक्षेत्र लोक निर्माण विभाग कार्यालय के अधीनस्थ समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि अधोहस्ताक्षरकर्ता के शासकीय निवास क्र. सीपीसी-1 चार ईमली भोपाल पर दिनांक 5 सितंबर को सत्यनारायण भगवान की कथा तदोपरांत दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. महाप्रसादी का लाभ लेने के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को उपस्थित होने के लिए सूचित किया जाता है.''। ये भी पढ़ें-241 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात:CM बोले-देवतालाब, बनारस और प्रयागराज धार्मिक क्षेत्र का अनूठा त्रिकोण क्या बोले चीफ इंजीनियर हालांकि, संजय मस्के ने इस मामले पर बातचीत करने पर कहा कि यह आधिकारिक आदेश नहीं था। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक निजी आयोजन के लिए भेजा गया आमंत्रण पत्र था, जिसमें उनका नाम और पद लिखा गया था। उन्होंने कहा कि इस पत्र को नोटिशीट कहना सही नहीं है। इसमें कोई आवाक जवाक नंबर नहीं है। इसे केवल एक व्यक्तिगत निमंत्रण समझा जाना चाहिए। कब जारी की जाती है नोटशीट बता दें सरकार का नोटशीट (Note Sheet) एक आंतरिक प्रशासनिक दस्तावेज होती है, जिसका इस्तेमाल सरकारी निर्णयों, प्रस्तावों, अनुमोदनों और निर्देशों के लिए किया जाता है। यह आम तौर पर आधिकारिक/सरकारी कार्यों के लिए जारी होती है, निजी कार्यक्रम या आमंत्रण के लिए नहीं। नोटशीट में अधिकारी/कर्मचारी के लिए औपचारिक निर्देश, अनुक्रमांक और तारीख शामिल होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 11:16 IST
MP News: भोपाल में PWD चीफ इंजीनियर के घर सत्यनारायण कथा का अनोखा आमंत्रण, सरकारी नोटशीट जारी कर बुलाया #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Pwd #ChiefEngineer #SatyayanarayanKatha #GovernmentOfficials #UniqueInvitation #BhopalNews #SubahSamachar