MP News:एमपी में संचालित होंगे मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केंद्र, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू
प्रदेश सरकार ने योग के प्रति लोगों को जागरूक करने और इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाने के उद्देश्य से कई कदम उठाए हैं। अभी तक प्रदेश के 4,000 ग्रामों और 356 शहरी वार्डों में योग समितियों का गठन किया जा चुका है, जो स्थानीय स्तर पर योग प्रशिक्षण और कार्यक्रमों का संचालन कर रही हैं। मध्यप्रदेश योग आयोग द्वारा स्कूलों के लिए विशेष 10 मिनट का योग प्रोटोकॉल भी तैयार किया गया है, जिसमें आसन, प्राणायाम और ध्यान को शामिल किया गया है। यह प्रोटोकॉल स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से कराया जा रहा है, जिससे बचपन से ही बच्चों में योग के प्रति रुचि और आदत विकसित हो सके। इन 14 जिलों में योग प्रशिक्षण केंद्र स्थापित वर्तमान में जिन 14 जिलों में मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं, उनमें ग्वालियर, मुरैना, दतिया, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, देवास, नीमच, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह और शहडोल शामिल हैं। इन केंद्रों पर नियमित योग सत्रों के साथ-साथ प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण और सामूहिक अभ्यास सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं। भव्य रूप से मनाया जाएगा योग दिवस इस बीच, 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को प्रदेश भर में भव्य रूप से मनाने की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं। इस अवसर पर सभी जिलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन होगा। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति योग के महत्व को समझे और उसे अपनी दिनचर्या में शामिल करे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 07:32 IST
MP News:एमपी में संचालित होंगे मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केंद्र, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Yoga #ChiefMinisterYogaTraining #InternationalYogaDay2025 #MadhyaPradeshGovernment #SchoolYogaProgram #YogaCommission #HealthyIndia #YogaTraining #VillageYogaCommittee #YogaEducation #SubahSamachar