MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश
दिल्ली में कार में विस्फोट की घटना के बादमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय के सिचुएशन रूम से प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों से वर्चुअल माध्यम से जानकारी ली और सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर चौकसी बढ़ाई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि संदिग्ध गतिविधियों पर खास नजर रखी जाए, लेकिन इस दौरान आम जनता के सामान्य जीवन में किसी प्रकार की बाधा न आए। ये भी पढ़ें-Bhopal News:मॉडल की मौत में कासिम के दुबई कनेक्शन की पड़ताल कर रही पुलिस,पूछताछ में कई रहस्यों से उठेगा पर्दा बैठक में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने प्रदेश में किए गए सुरक्षा उपायों और सतर्कता की तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव गृह शिव शेखर शुक्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाते हुए जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और सभी जिलों में प्रशासन पूरी तत्परता से निगरानी रखे। ये भी पढ़ें-लाड़ली बहना योजना:नाम बदलेगा! अब कहलाएगी देवी सुभद्रा योजना,जल्द होगी घोषणा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:37 IST
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #मुख्यमंत्रीमोहनयादव #मध्यप्रदेश #कानूनव्यवस्था #सुरक्षाव्यवस्था #दिल्लीविस्फोट #सिचुएशनरूम #जनसुरक्षा #SubahSamachar
