अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस: सीएम डॉ यादव कूनो में 3 चीते जंगल में छोड़ेंगे कल, चीतों की संख्या बढ़कर 32 हुई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर गुरुवार 4 दिसंबर को श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में 3 चीतों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ेंगे। 3 वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश को चीता परियोजना की सौगात मिली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर, 2022 को अपने जन्म-दिवस पर कूनो पालपुर में चीते छोड़कर प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी। नामीबिया से 8 चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाया गया था। वर्तमान में कूनो पालपुर और गांधी सागर अभयारण्य में चीतों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। ये भी पढ़ें-MP News:रील बनाने के लिए दे रहा था पुल पर खड़े होकर पोज, पैर फिसलने से 50 फीट नीचे गिरा; हो गई मौत मध्यप्रदेश सरकार को प्रोजेक्ट चीता को "इनोवेटिव इनिशिएटिव्स अवॉर्ड'' से सम्मानित किया गया है। चीतों ने भारतीय वातावरण को पूरी तरह अपना लिया है। पिछले 3 वर्षों में 5 मादा चीता द्वारा 6 बार शावकों को जन्म देना इस परियोजना की सफलता बताता है। अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस का मुख्य उद्देश्य चीतों की घटती आबादी, उनके आवास के नुकसान और शिकार जैसी समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण के लिये वैश्विक प्रयासों को बढ़ावा देना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस: सीएम डॉ यादव कूनो में 3 चीते जंगल में छोड़ेंगे कल, चीतों की संख्या बढ़कर 32 हुई #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #ProjectCheetah #KunoNationalPark #InternationalCheetahDay #CmDrMohanYadav #WildLifeConservation #CheetahRelease #SubahSamachar