MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने बैरसिया में सुनी मन की बात , स्वदेशी अपनाने का किया आह्वान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को बैरसिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का श्रवण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ कार्यक्रम सुना और सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ''एक पेड़ मॉ के नाम'' अभियान के तहत पौधारौपण भी किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई और स्वदेशी उत्पादों की स्टाल का अवलोकन कर उत्पादों की खरीददारी की।कार्यक्रम के बाद सीएम ने भोपाल के नजदीकी जगदीशपुर की प्राकृतिक सुंदरता और उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अपनी खूबसूरती और संसाधनों के लिए विशेष पहचान रखता है। मुख्यमंत्री ने लोगों से छोटे कारोबारियों और स्थानीय दुकानों से वस्तुएं खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर हम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा योगदान दे सकते हैं। ये भी पढ़ें-MP News:एमपी में आधी रात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IAS और 8 SAS अफसरों के तबादले
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 15:36 IST
MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने बैरसिया में सुनी मन की बात , स्वदेशी अपनाने का किया आह्वान #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #CmDrMohanYadav #MannKiBaat #LaadliBahnaYojana #BhavantarYojana #Swadeshi #BhopalNews #SubahSamachar