MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- ग्लोबल स्किल पार्क की ब्रांड वैल्यू स्थापित कर सभी सीटें भरें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में ग्लोबल स्किल पार्क में प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम ने ग्लोबल स्किल पार्क की ब्रांड वैल्यू स्थापित करने और उसकी सभी सीटों को भरने के निर्देश दिए।सीएम ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों की मांग के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। ये भी पढ़ें-MP News:बड़े मंत्री की पैरवी से भोपाल में 'सेट' होना चाहता था फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम, बातचीत में ही खुल गया राज मुख्यमंत्री ने स्किल पार्क में संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों की उपयोगिता और रोजगारपरक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विकासखंड में आईटीआई की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिल सकें। इसके लिए औद्योगिक इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर गतिविधियां संचालित की जाएं। ये भी पढ़ें-MP News:पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेजों के लिए सरकार 1 रुपए में देगी 25 एकड़ जमीन उन्होंने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए युवाओं के कौशल विकास के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और परिणाममूलक गतिविधियां संचालित करने का निर्देश दिया। डॉ. यादव ने कहा कि जर्मन और जापानी भाषाओं में दक्ष व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर अधिक हैं और ऐसे कार्यक्रमों की प्रदेश में उपयुक्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने तकनीकी शिक्षा और निजी उद्योगों को जोड़ते हुए युवाओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण देने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाने की बात की। इससे उद्योगों को कुशल मानव संसाधन मिलेगा और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- ग्लोबल स्किल पार्क की ब्रांड वैल्यू स्थापित कर सभी सीटें भरें #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #ChiefMinisterDr.MohanYadav #GlobalSkillPark #SkillDevelopment #TechnicalEducation #EmploymentOpportunities #Iti #SkillTraining #YouthSkillProgram #EmploymentOrientedTraining #CoordinationWithIndustries #SubahSamachar