MP News: सीएम शिवराज बोले- उमा भारती मेरी बहन और बहुत सम्मानित नेता हैं, उनसे परामर्श चलते रहता है
शराबनीति को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने जाने के बाद मुद्दा फिर गरमा गया है। रविवार को उमा भारती की मुलाकात को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि उमा भारती मेरी बहन हैं। वह बहुत सम्मानित नेता है। उनसे चर्चा और परामर्श चलता रहता हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उमा जी मेरी बहन है। बहुत वरिष्ठ नेता है। सामाजिक कार्यकर्ता है। उनसे चर्चा और परामर्श लगातार जारी रहता हैं। बता दें शनिवार शाम को शराबनीति को लेकर चर्चा करने उमा भारती सीएम शिवराज के निवास पर पहुंची थी। मुलाकात के बाद उमा भारती ने एक के बाद एक ट्वीट किये थे। इसमें उन्होंने लिखा कि मैं पार्टी, सरकार और शिवराज की विरोधी नहीं हूं। मैं शराब की दुश्मन हूं। उमा भारती ने लिखा कि लंबे समय तक बात चली है। तथा मैंने अपने भेजे गए परामर्शों को ज्यों का त्यों लागू करने का आग्रह करते हुए 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर मौजूद महानुभावों से भी परामर्श करने के लिए आग्रह किया है। क्योंकि मुख्यमंत्री जी ने स्वयं यह घोषणा की थी कि वह सबसे परामर्श करके ही नई शराब नीति की घोषणा करेंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि अधिकारियों को तो सिर्फ लागू करना है, परामर्श तो जन समाज से करना है। एवं महिलाओं की सुरक्षा तथा नौजवानों के भविष्य की चिंता करनी हैं। मैंने अपने परामर्श पर आग्रह किया है। अब मैं इस बारे में पांच दिन बाद बात करुंगी, खैर मनाइए सब कुछ ठीक ही रहे।उमा भारती ने अंत में कहा कि मैं भाजपा, सरकार या शिवराज जी की विरोधी नहीं हूं, मैं सिर्फ शराब की दुश्मन हूं और गंगा की भक्त हूं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 18:50 IST
MP News: सीएम शिवराज बोले- उमा भारती मेरी बहन और बहुत सम्मानित नेता हैं, उनसे परामर्श चलते रहता है #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar