MP News: सीएम मऊगंज को देंगे 241.33 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, देवतालाब में होगा मुख्य कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को मऊगंज को 241.33 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें प्रमुख रूप से मऊगंज के संयुक्त जिला कार्यालय भवन का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 37 करोड़ 50 लाख रूपये के 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और 203 करोड़ 83 लाख रूपये के 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मऊगंज प्रवास के दौरान बहुती प्रपात का अवलोकन करेंगे और देवतालाब में स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। देवतालाब स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण भी करेंगे। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, सांसद जनार्दन मिश्र और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक गिरीश गौतम भी संबोधित करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 22:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: सीएम मऊगंज को देंगे 241.33 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, देवतालाब में होगा मुख्य कार्यक्रम #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #ChiefMinisterMohanYadav #MauganjDevelopmentWork #FoundationStoneLayingOfDistrictOfficeBuildin #MadhyaPradeshNews #BenefitDistribution #RewaDivision #SubahSamachar