MP News: सीएम लाडली बहनों के खाते में आज ट्रांसफर करेंगे राशि, हर माह 15 तारीख को ही ट्रांसफर की जाएगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफरकरेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राशि अंतरण की तारीख में सदैव एकरूपता लाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास यह राशि लाडली बहनों के खाते में हस्तांतरित करेंगे। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को मंडला जिले से प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनाओं के खाते में 1552.38 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। इसके अलावा उज्जवला योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का वितरण एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 1100 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा। ये भी पढ़ें-MP News:एमपी में कृषक कल्याण मिशन को कैबिनेट की मंजूरी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार तथा नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के मध्य सहकारिता अनुबंध से पशुपालकों को सीधा लाभ होगा। पशुपालकों द्वारा उत्पादित दूध एवं इससे जुड़े अन्य उत्पाद अब सीधे एनडीडीबी के माध्यम से खरीदे जाएंगे। सीएम ने बताया कि एनडीडीबी के साथ कॉम्प्रिहेंसिव प्लान किया जा रहा है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अगले 5 साल में दो करोड़ लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन क्षमता का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें। इस दिशा में एनडीडीबी से भी मार्गदर्शन लें। ये भी पढ़ें-MP News:गांधी मेडिकल कॉलेज में बनेगा प्रदेश का पहला पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी विभाग, 12 पदों को मंजूरी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 16, 2025, 06:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: सीएम लाडली बहनों के खाते में आज ट्रांसफर करेंगे राशि, हर माह 15 तारीख को ही ट्रांसफर की जाएगी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #LadliBahnaScheme #MadhyaPradeshGovernment #ChiefMinisterMohanYadav #MandlaDistrict #WomenEmpowerment #UjjwalaScheme #MassMarriage #SubahSamachar