MP News: सतना जिला अस्पताल में इलाज कराने आए व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
सतना जिले में सर्दी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आलम यह है कि हाथ-पैर सुन्न पड़ने लगे हैं। वहीं, कई जगह पर भीषण ठंड जानलेवा होने लगी है। शहर में कड़कड़ाती ठंड के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिला अस्पताल में इलाज कराने आए युवक की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का कहना है कि सर्दी लगने से मौत हुई है। मामला कोलगवां थाना इलाके का है। कैमा निवासी देवीदीन चौधरी (37) के परिजनों ने ऑटो से जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए लाए हुए थे। अस्पताल पहुंचने पर ऑटो से उतरते समय पैर फिसल गया उसकी मौत हो गई। मृतक देवीदीन चौधरी के जीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले खांसी आई थी। घर में चल फिर रहे थे, उसी का इलाज कराने के लिए ऑटो से परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मृतक ऑटो में अपने से बैठा था और चल फिर रहा था अच्छी हालत में था। अस्पताल पहुंचने पर जैसे ही ऑटो से उतरने लगा तो गिर पड़ा गिरने से कोई चोटें नहीं थी। लेकिन अचानक संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई, परिजनों ने डॉक्टरों के पास ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, परिजनों ने ठंड की वजह से मौत होने की वजह बताई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 11:54 IST
MP News: सतना जिला अस्पताल में इलाज कराने आए व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप #CityStates #MadhyaPradesh #सतनान्यूज #मध्यप्रदेशन्यूज #सर्दीकामौसम #ठंडलगनेसेमौत #सतनाजिलाअस्पताल #SatnaNews #MadhyaPradeshNews #WinterSeason #DeathDueToCold #SatnaDistrictHospital #SubahSamachar