MP News: 'शंकराचार्य मुझे गाली देते हैं', बाबा बागेश्वर के बयान से गरमाया धार्मिक माहौल, मिली संवाद की चुनौती
सनातन धर्म के दो प्रमुख धार्मिक व्यक्तित्वों, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के बीच ताजा विवाद ने धार्मिक गलियारों में हलचल मचा दी है। धीरेंद्र शास्त्री के एक बयान ने इस विवाद को जन्म दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि शंकराचार्य हर दो दिन में उन्हें गाली देते हैं। इस बयान पर गोटेगांव के परमहंसी गंगा आश्रम ने कड़ा ऐतराज जताते हुए शास्त्री से ठोस प्रमाण मांगा है। धीरेंद्र शास्त्री का बयान बना विवाद की जड़ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में एक बयान में कहा कि शंकराचार्य द्वारा दी गई गालियां उनके लिए आशीर्वाद के समान हैं। इस टिप्पणी ने सनातन धर्म के अनुयायियों के बीच तीखी बहस छेड़ दी है। शास्त्री के इस कथन को लेकर परमहंसी गंगा आश्रम के शास्त्री सोहन तिवारी ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कड़ी आपत्ति दर्ज की। तिवारी ने शास्त्री के बयान को शास्त्र और सनातन परंपरा के खिलाफ बताते हुए इसे अनुचित ठहराया। सोहन तिवारी ने मांगा प्रमाण, दी संवाद की चुनौती परमहंसी गंगा आश्रम के शास्त्री सोहन तिवारी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि शंकराचार्य जैसे सर्वोच्च पद पर आसीन संत कभी किसी को गाली नहीं देते। धीरेंद्र शास्त्री का बिना प्रमाण के ऐसा बयान देना शास्त्र और लोकाचार के विरुद्ध है। तिवारी ने शास्त्री से उनके दावे का ठोस सबूत पेश करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने शास्त्री को इस मुद्दे पर खुला संवाद करने के लिए परमहंसी गंगा आश्रम में आमंत्रित किया है। ये भी पढ़ें: आयशा और फरहाना ने की कादरी की मदद, लव जिहाद का आरोपी पार्षद नेपाल में छुपा था शंकराचार्य का पद सर्वोच्च, अपमान अस्वीकार्य: तिवारी सोहन तिवारी ने अपने बयान में सनातन परंपरा में शंकराचार्य के पद को सर्वोच्च बताते हुए कहा, अपने गुरु की महिमा बढ़ाने के लिए किसी अन्य गुरु का अपमान करना अक्षम्य अपराध है। उन्होंने सनातन धर्म के अनुयायियों से इस मामले में एकजुटता दिखाने की अपील की और शास्त्री के बयान को सनातन परंपरा के सम्मान के खिलाफ बताया। सनातन धर्म के अनुयायी दो खेमों में बंटे इस विवाद ने सनातन धर्म के अनुयायियों को दो खेमों में बांट दिया है। कुछ लोग धीरेंद्र शास्त्री के बयान को उनका निजी विचार मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे सनातन परंपरा और शंकराचार्य के सम्मान के खिलाफ बता रहे हैं। सोशल मीडिया और धार्मिक मंचों पर यह मुद्दा गर्मागर्म चर्चा का विषय बन गया है। आगे क्या होगा सभी की निगाहें अब धीरेंद्र शास्त्री के अगले कदम पर टिकी हैं। क्या वे सोहन तिवारी की चुनौती स्वीकार कर परमहंसी गंगा आश्रम में संवाद के लिए पहुंचेंगे, या अपने बयान पर कोई सफाई देंगे यह देखना बाकी है। फिलहाल, यह विवाद सनातन धर्म के अनुयायियों के बीच तीखी बहस का कारण बना हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 09:40 IST
MP News: 'शंकराचार्य मुझे गाली देते हैं', बाबा बागेश्वर के बयान से गरमाया धार्मिक माहौल, मिली संवाद की चुनौती #CityStates #Narsinghpur #MadhyaPradesh #BageshwarDhamLatestNews #DhirendraShastriStatement #ShankaracharyaVsDhirendraShastri #SubahSamachar