MP News: बीजेपी में डर्टी पॉलिटिक्स, पूर्व सीएम उमा भारती ने अफवाह फैलाने पर अपने ही नेताओं को घेरा

मध्य प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बिना बुलाए शामिल होने के सोशल मीडिया मैसेज पर पूर्व सीएम उमा भारती ने एक दिन बाद अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेरा। उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे झूठी बातें फैलाने से भाजपा को दुश्मनों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उमा भारती ने बुधवार को एक के बाद एक ट्वीट किये। उमा ने लिखा कि लगाता है मध्य प्रदेश में 2018 का माहौल आ गया है। जब हमारे जैसे लोगों को लेकर झूठी बातें फैलाई जाती थी। मैं मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य हूं। इस नाते से मैं मध्य प्रदेश की कार्यसमिति में स्थाई आमंत्रित सदस्य हूं। इसलिए मैं कल प्रदेश कार्यसमिति में थोड़ी देर के लिए मध्य प्रदेश भाजपा का सम्मान रखने के लिए गई, क्योंकि यह चुनावी वर्ष है। उमा ने लिखा कि सोशल मीडिया पर जानबुझकर फैलाया जा रहा है कि मैं बिना बुलाए कार्यसमिति में गई। मैं डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को आगाह करूंगी कि ऐसी झूठी बातें फैलाने से भाजपा को दुश्मनों की जरूश्रत ही नहीं पड़ेगी। आप जैसे लोग ही काफी होंगै। पढ़ लिख कर, समझ बूझ कर अफवाह फैलाइए, मूर्खता मत करिए। बता दें मंगलवार को भाजपा में मध्य प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई थी। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय से लेकर उमा भारती शामिल हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 18:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: बीजेपी में डर्टी पॉलिटिक्स, पूर्व सीएम उमा भारती ने अफवाह फैलाने पर अपने ही नेताओं को घेरा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar