MP News: उज्जैन के तराना में फिर भड़का विवाद, उत्पातियों ने पथराव कर बस में आग लगाई
उज्जैन के तराना में हुआ सांप्रदायिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार रात तनावपूर्ण हालात के बादशुक्रवार दोपहर एक बार फिर स्थिति बिगड़ गई। बस स्टैंड इलाके में पथराव हो गया और एक बस आग के हवाले कर दी गई।भारी पुलिस बल तैनात है।पुलिस ने उपद्रवियों पर बीएनएस की धारा 163 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बस स्टैंड क्षेत्र मे मचा बवाल बस मे आग लगाई शुक्रवार दोपहर को जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी यह समझ रहे थे कि पूरा मामला शांत हो गया है तभी तकिया मोहल्ला क्षेत्र बस स्टैंड में 50 से 60 लोगों ने जमकर बवाल मचाया। इस दौरान मारपीट और पथराव किए जाने की बात भी सामने आई है। आरोप है कि ये लोग धर्म विशेष के बताए जा रहे हैं।बताया जाता है कि क्षेत्र में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए थे जिसे तो पुलिस ने रोक दिया, लेकिन इसी बीच किसी व्यक्ति ने यहां खड़ी एक बस में आग लगा दी। बस में आग लगाए जाने की जानकारी जैसे ही लोगों तक पहुंची वैसे ही क्षेत्र में फिर स्थिति बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि एक फरार आरोपी को पुलिस जल्द से जल्द पकड़े। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। उनकी मांग आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की भी है। फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस ने बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है। ये भी पढ़ें-तराना में बवाल, विहिप के पदाधिकारी पर प्राणघातक हमला, आरोपियो के खिलाफ FIR, बस भी फोड़ी क्यों हुआ तराना में विवाद तराना में शुक्ला गली में रहने वाला सोहिल पिता सोनू ठाकुर उम्र 26 साल अपने घर से करीब 200 मीटर दूर राम मंदिर संघ कार्यालय के नजदीक बैठा था। शाम करीब 7.30 बजे ईशान मिर्जा और उसके साथ आठ से दस लोग लोहे की रॉड, लाठी और चाकू लेकर सोहिल के पास पहुंचे और उसे धमकाने लगे। इन लोगों का कहना था कि तुम हमारे काम में बहुत टांग अड़ाते हो, हमारे रास्ते में मत आया कर। आरोपियों के साथ सोहिल की कहासुनी हुई, इसी बीच आरोपियों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सोहिल को बचाने उसका चचेरा भाई आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। सोहिल को तत्काल ही तराना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे उज्जैन रैफर कर दिया गया। इस घटना के बाद सैकड़ों लोग अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए थे। यहीं भीड़ में से कुछ लोग बस स्टैंड की ओर आगे बढ़े व बसों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। देखते ही देखते तराना में तनाव के हालात निर्मित हो गए। रात में ही पुलिस ने ईशान मिर्जा, शादाब उर्फ हेडली, सलमान, रिजवान और नावेद सहित छह लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था। इसके बाद देर रात पुलिस क्षेत्र में गश्त करती रही। आईसीयू में भर्ती, हालत खतरे से बाहर सोहिलठाकुर को तराना से घटना के कुछ देर बाद ही उज्जैन रैफर कर दिया गया था। उसके सिर पर गहरी चोट आई है। उज्जैन जिला अस्पताल चरक भवन में उसे भर्ती रखा गया है। सोहिल की हालत खतरे से बाहर है, सिर में चोट की वजह से बतौर सतर्कता उसे आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। लव जिहाद-गोरक्षा के मामलों में एक्टिव रहा है सोहिल सोहिल ठाकुर जिस पर हमला हुआ वह बजरंग दल का नगर मंत्री है। सोहिल ठाकुर तराना में लव जिहाद-गोरक्षा जैसे मामलों में हमेशा संगठन की ओर से अगुवाई करता रहा है और लगातार सक्रिय बना रहता है। इसी वजह से भी वह कुछ असामाजिक तत्वों की निगाह में चढ़ा हुआ था। ये भी पढ़ें-तरानाहिंसा:पथराव-आगजनी के बाद तनाव के बाद सुबह फिर हुआ हनुमान चालीसा पाठ, पांच गिरफ्तार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 16:17 IST
MP News: उज्जैन के तराना में फिर भड़का विवाद, उत्पातियों ने पथराव कर बस में आग लगाई #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #SubahSamachar
