MP News: नर्मदापुरम में कुत्ते का अंतिम संस्कार, हिंदू रीति-रिवाजों से दी अंतिम विदाई
पालतू भले ही जानवर हो, पर होता परिवार के सदस्य की तरह ही है। इसका जाना भी परिवार के लिए सदमे से कम नहीं होता है। नर्मदापुरम के एक परिवार ने अपने पालतू कुत्ते को ऐसी विदाई दी कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए। हिंदू रीति-रिवाजों से उन्होंने अपने कुत्ते की चिता सजाई और उसे पंचतत्व में विलीन किया। नर्मदापुरम के सदर बाजार में सक्सेना परिवार रहता है। इनके पालतू कुत्ते (फीमेल डॉग) स्ट्रला की मौत हो गई थी। इसे यादगार बनाने के लिए उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों का पालन किया। स्ट्रला को इंफेक्शन हो गया था। भोपाल के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने खूब कोशिश की, तब भी उसे बचाया नहीं जा सका। सक्सेना परिवार ने स्ट्रला को अंतिम विदाई भी खास अंदाज में दी। बकायदा चिता सजाई गई। उस पर स्ट्रला को अंतिम विदाई दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 19:43 IST
MP News: नर्मदापुरम में कुत्ते का अंतिम संस्कार, हिंदू रीति-रिवाजों से दी अंतिम विदाई #CityStates #MadhyaPradesh #DogFuneral #DogFuneralNews #NarmadapuramNews #MpNews #NarmadapuramMadhyaPradesh #SubahSamachar