MP News: मध्य प्रदेश में हर शादी का होगा पंजीयन, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग की पहल
देव उठनी एकादशी के साथ प्रदेश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इस मौके पर योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग ने हर विवाह का पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए नई मुहिम शुरू की है। विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं कि विवाहों का शत-प्रतिशत पंजीयन हो, ताकि भविष्य में दंपत्तियों को किसी भी कानूनी परेशानी का सामना न करना पड़े। ये भी पढ़ें-MP:हिम्मत से लड़ना है, सरकार कांग्रेस की बनेगी, पचमढ़ी में राहुल की बैठक; जिला अध्यक्षों का बढ़ाया हौसला आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी विकास मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री निकाह योजना और अन्य सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में विवाह स्थल पर ही प्रमाण-पत्र देने का सुझाव दिया गया है। उन्होंने कहा कि कई बार विवाह पंजीयन न होने से विशेषकर महिलाओं को पति की मृत्यु के बाद स्वत्वों के भुगतान जैसी कानूनी दिक्कतें आती हैं, जिन्हें यह पहल खत्म करेगी। ये भी पढ़ें-MP News:राहुल ने पचमढ़ी में की जंगल सफारी, बोले- BJP ने एमपी में भी वोट चोरी की, SIR से कर रहे कवर आयुक्त ने सामूहिक विवाह कराने वाली संस्थाओं से इस जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि शादी हॉल, मैरिज गार्डन और सार्वजनिक स्थलों पर विवाह पंजीयन अनिवार्यता के होर्डिंग लगाए जाएं। ये भी पढ़ें-MP News:खंडेलवाल बोले- SIR को लेकर गुमराह कर रही कांग्रेस, पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया से डर रही है पार्टी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 15:27 IST
MP News: मध्य प्रदेश में हर शादी का होगा पंजीयन, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग की पहल #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MarriageRegistration #EconomicStatisticsDepartment #VikasMishra #MassMarriage #KanyadaanScheme #NikahScheme #GovernmentInitiative #SubahSamachar
