Sidhi News: कॉलेज के शौचालय में रख दी ईवीएम, एनएसयूआई ने किया सांसद को सद्बुद्धि के लिए हवन
मध्यप्रदेश के सीधी के एक कॉलेज के शौचालय में ईवीएम रखे जाने के खिलाफ आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन व हवन किया। इसमें भाजपा सांसद रीती पाठक को सद्धबुद्धि देने की कामना की गई। एनएसयूआई का आरोप है कि गत एक माह से संजय गांधी महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। छात्राओं के शौचालय व प्रसाधन कक्ष में भी सीधी प्रशासन ने ईवीएम मशीनों को रखवा दिया है। वहां ड्यूटी के लिए दो गार्डों को भी तैनात किया गया है। इस वजह से लड़कियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके खिलाफ पहले भी आंदोलन हो चुके हैं। एनएसयूआई ने तहसीलदार सौरव मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी। तहसीलदार ने दो दिन का समय भी दिया था। तहसीलदार ने कहा था कि इन ईवीएम को दो दिन में हटा लिया जाएगा या तो लड़कियों के लिए कुछ अलग से व्यवस्था कर दी जाएगी। लेकिन, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आज तक वोटिंग मशीनों को न तो हटाया गया है और न ही प्रशासन ने अन्य कोई व्यवस्था की है। प्रशासनिक सुस्ती के खिलाफ बुधवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया है। इसमें सीधी की सांसदों को सद्बुद्धि भवन प्रदान करने की कामना की गई।हवन में एनएसयूआई नेता सौरव सिंह व अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 15:57 IST
Sidhi News: कॉलेज के शौचालय में रख दी ईवीएम, एनएसयूआई ने किया सांसद को सद्बुद्धि के लिए हवन #CityStates #MadhyaPradesh #Sidhi #MpNews #SidhiNews #NsuiSidhi #BjpMpRitiPathak #Evm #SubahSamachar