MP News: प्रदेश के सभी संभागों में होंगे किसान मेले, तीन मई को मंदसौर मेले से होगी शुरुआत

मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आय वृद्धि और कृषि क्षेत्र के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से राज्य के सभी संभागों में किसान मेलों का आयोजन करने जा रही है। इन मेलों के माध्यम से किसानों को कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी, पशुपालन और नवीनतम तकनीकों से जोड़ने की पहल की जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मेला तीन मई को मंदसौर (उज्जैन संभाग) में आयोजित किया जाएगा। मेलों में प्रदर्शनी, तकनीकी सत्र और योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ किसानों की समस्याओं के समाधान की भी व्यवस्था रहेगी। राज्य सरकार ने एक वर्ष में 10 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है, जिससे किसानों को सस्ती और सतत ऊर्जा उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसके लिए राज्यव्यापी अभियान चलाकर किसानों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके अलावा अक्टूबर में एक राज्य स्तरीय किसान मेला भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें कृषि क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों, तकनीकों और नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 'मध्य प्रदेश कृषक कल्याण मिशन' के अंतर्गत कृषि से जुड़े सभी विभागों की योजनाओं को एकीकृत मंच पर क्रियान्वित किया जाएगा। यह मिशन किसानों, गौ-पालकों और कृषि आधारित उद्यमों के लिए अवसरों को बढ़ाने के साथ-साथ कुपोषण उन्मूलन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक ठोस कदम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 18, 2025, 06:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: प्रदेश के सभी संभागों में होंगे किसान मेले, तीन मई को मंदसौर मेले से होगी शुरुआत #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #KisanMela #MadhyaPradeshAgriculture #FarmersWelfareMission #SolarPumpScheme #VillageDevelopment #SustainableAgriculture #TechnologyInFarming #SubahSamachar