MP News:तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चियों की मौत, सीएम ने जताया दुःख, 4-4 लाख की सहायता का एलान
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में तालाब में डूबने से दो बहनों सहित चार मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत बच्चियों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।मुख्यमंत्री ने घटना के तुरंत बाद बच्चियों के परिवारों को प्रशासन द्वारा 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने सहायता के तौर पर राहत राशि की प्रक्रिया शुरू कर दी है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 09:03 IST
MP News:तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चियों की मौत, सीएम ने जताया दुःख, 4-4 लाख की सहायता का एलान #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #MadhayPradeshNews #BhopalNews #MpGovt #CmMohanYadav #DamohNews #SubahSamachar