Dewas Fire: देवास के नयापुरा में मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के देवास के नयापुरा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां एक मकान में भीषण आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। हादसे का कारण और विस्तृत जानकारी की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र में मदन सोलंकी का मकान है। शुक्रवार देर रात सोलंकी के मकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही नगर निगम दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।हादसे में मरने वाले में दिनेश कारपेंटर 35 वर्ष, गायत्री कारपेंटर 30 वर्ष, इशिका 10 वर्ष, चिराग 7 वर्ष बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि दिनेश खुद की डेयरी चलाते थे। जिसका सेटअप उन्होंने मकान के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर बनाया हुआ था। ऊपर वोअपने परिवार के साथ रहते थे। हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ लोगों को कहना है कि आगग्राउंड फ्लोर पर बनी डेयरी में लगी और धीरे-धीरे इतना विराल रूप ले लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 08:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dewas Fire: देवास के नयापुरा में मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत #CityStates #Dewas #MadhyaPradesh #DewasFireAccident #NayapuraHouseFire #DewasFamilyDeath #MassiveFireInDewas #DeathDueToSuffocation #MunicipalCorporationFireBrigade #DewasAccident #SubahSamachar