MP NEWS: तालाब में मिला गैंगस्टर सलमान लाला का शव, इंदौर-भोपाल हाईवे पर लगा रहा था दौड़; उल्टा पड़ गई चाल
सीहोर जिले के लसूड़िया परिहार गांव के पास रविवार दोपहर तालाब में युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की पहचान इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला के रूप में की। उस पर एनडीपीएस और हत्या के प्रयास समेत 32 से अधिक संगीन अपराध दर्ज थे। दरअसल, शुक्रवार देर रात इंदौर क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि सलमान अपने साथियों के साथ सागर से इंदौर लौट रहा है। भोपाल-इंदौर हाईवे पर दरबार ढाबे के पास पुलिस ने घेराबंदी की। गाड़ी रोकने पर चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, लेकिन सलमान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। भाई को लेने गया था सागर जेल सूत्रों के मुताबिक, सलमान अपने भाई शादाब उर्फ सिद्धू को लेने सागर जेल गया था, जो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। स्कॉर्पियो में शादाब के साथ अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप भी मौजूद थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर हथियार और ड्रग्स जब्त किए, लेकिन सलमान गिरफ्तारी से बच निकला। तालाब में डूबकर हुई मौत भागते-भागते सलमान सीहोर जिले के पास एक तालाब तक पहुंचा और उसमें कूद गया। उसे शायद लगा कि यह छोटा तालाब है और वह इसमें छिप सकता है, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया। रविवार को पानी से उसका हथकड़ी लगा शव बरामद हुआ। पुलिस-एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन शनिवार सुबह से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तालाब और आसपास खेतों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। बोट और गोताखोरों की मदद से घंटों तलाश जारी रही। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। आखिरकार रविवार को सलमान का शव पानी से बाहर निकाला गया। अपराधों की लंबी फेहरिस्त सलमान लाला का नाम इंदौर के अपराध जगत में खौफ का पर्याय माना जाता था। उस पर मादक पदार्थ तस्करी, अवैध हथियार, हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर मामलों में दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज थे। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी और उसकी मौत को बड़ी राहत मान रही है। भाई शादाब भी आपराधिक प्रवृत्ति का सलमान का भाई शादाब भी आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह पंढरीनाथ क्षेत्र के कबूतरखाना इलाके में कलेक्शन एजेंट की हत्या का आरोपी है। इस केस में वह पहले इंदौर जेल और बाद में सागर जेल भेजा गया था। हाल ही में जमानत पर बाहर आया और फिर से गैंग गतिविधियों में शामिल हो गया। ये भी पढ़ें-Indore News: बारिश ने खोली विकास की पोल, घरों में घुसा कीचड़, रातभर मदद की गुहार लगाते रहे लोग हथियार और ड्रग्स की बरामदगी क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए आरोपियों से 2 पिस्टल, 2 राउंड, एक चाकू और 11 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक स्कॉर्पियो भी जब्त की। पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। पुलिस मान रही है कि सलमान की मौत से इंदौर-भोपाल क्षेत्र में अपराध जगत पर बड़ा असर पड़ेगा। सीहोर कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त गैंगस्टर सलमान लाला के रूप में हो चुकी है। पूरे मामले की जांच इंदौर क्राइम ब्रांच कर रही है। तालाब में मिला शव, फैली सनसनी तालाब में मिला शव, फैली सनसनी ये भी पढ़ें-MP News: टीएमसी सांसद पर एफआईआर दर्ज करने की उठी मांग, विवादित बयान के बाद एमपी में सियासत गर्म; अब आगे क्या
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:16 IST
MP NEWS: तालाब में मिला गैंगस्टर सलमान लाला का शव, इंदौर-भोपाल हाईवे पर लगा रहा था दौड़; उल्टा पड़ गई चाल #CityStates #Crime #Indore #Sehore #SehoreNews #CrimeNews #GangsterLala #MpPolice #SubahSamachar