MP News: गणतंत्र के उत्सव "लोकरंग" में दिखेगी विमुक्त एवं घुमंतू संस्कृति की झलक

राज्यपाल मंगू भाई पटेल और संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने रविंद्र भवन में गणतंत्र के उत्सव "लोकरंग" का शुभारंभ किया। राज्यपाल और मंत्री ने वर्ष 2021 के राष्ट्रीय सम्मानों के लिए राष्ट्रीय कबीर सम्मान डॉ. श्याम सुंदर दुबे हटा को, राष्ट्रीय मैथिलीशरण गुप्त सम्मान सदानन्द गुप्त गोरखपुर को, राष्ट्रीय इकबाल सम्मान डॉ. सैयद तक़ी हसन आबिदी हैदराबाद को, राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान डॉ. श्रीराम परिहार खण्डवा को और राष्ट्रीय नानाजी देशमुख सम्मान जनजाति कल्याण केन्द्र महाकोशल डिंडोरी को सम्मानित किया। राष्ट्रीय कबीर सम्मान में 3 लाख रूपये और शेष सम्मान में 2 लाख रूपये की सम्मान निधि के साथ शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। राज्यपाल और मंत्री ने संस्कृति विभाग के एमपी कल्चर ऐप का रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। एमपी कल्चर ऐप में संस्कृति विभाग के आयोजनों को जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम की लाइव लिंक भी ऐप में उपलब्ध रहेगी। साथ ही प्रदेश की विभिन्न कला विधाओं की जानकारी भी ऐप से प्राप्त हो सकेगी। एमपी कल्चर ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: गणतंत्र के उत्सव "लोकरंग" में दिखेगी विमुक्त एवं घुमंतू संस्कृति की झलक #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar