मध्य प्रदेश स्थापना दिवस: प्रदर्शनी में दिखेगी विकास की गाथा, डिजिटल पोर्टल का लोकार्पण; रंगमंच से सजेगी महफिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित किया कि एक नवंबर को प्रदेश के स्थापना दिवस पर राजधानी और जिलों में विशेष कार्यक्रम होंगे। प्रदेश में गत दो वर्ष में अर्जित महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी विकास प्रदर्शनी के माध्यम से दी जाएगी। रवींद्र भवन में निवेश संवर्धन, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की सफलता और डिजिटल सेवाओं की जानकारी होगी। इस दौरान मध्यप्रदेश ई-सेवा, इंवेस्ट एमपी 3.0 पोर्टल का लोकार्पण और उद्योग-रोजगार वर्ष 2025 के कार्यों का प्रस्तुतिकरण होगा। 2026 की थीम की घोषणा और समृद्ध मध्यप्रदेश@2047 दृष्टिपत्र का विमोचन भी होगा, जो गरीब, युवा, किसान और नारी के विकास पर केंद्रित है। लाल परेड मैदान में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य और गायक जुबिन नौटियाल का कार्यक्रम होगा। ये भी पढ़ें-एमपी को नई सौगात:पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा एक नवंबर से, भोपाल से उज्जैन के बीच सांकेतिक उड़ान होगी अंगदान-देहदान की भावना को सराहा सीएम ने कहा कि भोपाल के ऑटो चालक गणेश के अंगों से पांच लोगों को नया जीवन मिला। ऐसे दानकर्ताओं को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है। उज्जैन के किशन सिंह भाटिया जैसे परिवार प्रेरणा दे रहे हैं। 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। 1 से 15 नवंबर तक ग्राम पंचायत से राजधानी तक कार्यक्रम होंगे। ये भी पढ़ें-MP News:मानव संग्रहालय में संगोष्ठी में सीएम यादव बोले- जीवन का सच्चा अर्थ सिखाती है प्रकृति के प्रति आस्था

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 23:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मध्य प्रदेश स्थापना दिवस: प्रदर्शनी में दिखेगी विकास की गाथा, डिजिटल पोर्टल का लोकार्पण; रंगमंच से सजेगी महफिल #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #ElectionCommission #CeoMp #VoterList2025 #SanjiwKumarJha #Bla #VoterRevision #ElectionUpdate #SubahSamachar