MP News: पाकिस्तान सीमा के पास से GRP ने बदमाश को दबोचकर बरामद किया 26 लाख का माल, ट्रेनों में देता था अंजाम

भोपाल रेलवे पुलिस ने राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा के पास से एक शातिर बदमाश को दबोचकर उसके पास से करीब 26 लाख रुपये का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है। बदमाश मूकबधिर है और अपनी दिव्यांगता का फायदा उठाते हुए वह चलती ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। साथ ही पुलिस को चकमा देने में सफल भी रहता था। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय संदीप मधुकर (52) अलीबाग रायगढ़ के रहने वाले हैं। गत 19 मार्च को वे कोयंबतूर जबलपुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में पनवेल से जबलपुर की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान वे इटारसी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए बाथरूम चले गए थे। वापस लौटे तो उनका एक पिट्ठू बैग गायब था। चोरी गए बैग में मोबाइल फोन और जेवरात समेत करीब 24 लाख 52 हजार रुपये कीमत का सामान रखा हुआ था। फरियादी ने इस मामले की रिपोर्ट जीआरपी जबलपुर में दर्ज कराई थी। केस डायरी आने के बाद जीआरपी इटारसी ने असल कायमी कर जांच शुरू की थी। यह भी पढ़ें:सीएम डॉ. यादव बोले- ग्लोबल स्किल पार्क की ब्रांड वैल्यू स्थापित कर सभी सीटें भरें देश भर में भेजी गई थी जानकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी इटारसी थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और संदेही व्यक्ति का हुलिया और घटना की जानकारी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश पुलिस के ग्रुपों पर भेजी। साथ ही सभी कंट्रोल रूम्स को जानकारी नोट कराई गई थी। यह भी पढ़ें:ठगों ने आयुष विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर निकाली सरकारी नौकरियों की भर्ती, लाखों ठगे, केस दर्ज जीआरपी बाड़मेर को मिला था संदिग्ध जांच के दौरान जीआरपी बाड़मेर राजस्थान को एक मूक-बधिर व्यक्ति मिला, जो उक्त मामले में संदेही था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची इटारसी जीआरपी ने जोधपुर कोर्ट की मदद से संदेही व्यक्ति को हिरासत में लिया। जीआरपी ने बताया कि आरोपी अपने हस्ताक्षर देवीचंद लिखकर करता है। पुलिस ने आरोपी के बायोमेट्रिक डाटा एवं फिंगर प्रिंट की मदद से निकटवर्ती आधार केंद्रों एवं फिंगरप्रिंट शाखा भोपाल तथा एससीआरबी डाटा से मिलान करवाया, लेकिन उसके पता तथा अन्य जानकारी नहीं मिल पाई। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी के कब्जे से चलती ट्रेन में चोरी किया गया माल बरामद कर लिया गया। जब्त हुए माल की कुल कीमत 25.92 लाख रुपये बताई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 21:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: पाकिस्तान सीमा के पास से GRP ने बदमाश को दबोचकर बरामद किया 26 लाख का माल, ट्रेनों में देता था अंजाम #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Jaisalmer #Rajasthan #BhopalNews #PakistanBorder #JaisalmerNews #DeafAndDumbMiscreant #SubahSamachar