MP News: सुप्रीम कोर्ट में मंत्री विजय शाह की सुनवाई आज, एसआईटी पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के विवादित बयान से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। इस दौरान स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) अपनी स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। बता दें बीते 28 जुलाई को हुई सुनवाई में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने विजय शाह की ओर से पेश की गई सार्वजनिक माफी को अपर्याप्त और निष्ठाहीन बताते हुए खारिज कर दिया था। अदालत का कहना था कि शाह ने अपने बयान से जनभावनाओं को आहत करने की बात स्वीकार ही नहीं की।जस्टिस सूर्यकांत ने टिप्पणी की थी कि आप आत्मचिंतन करें कि अपनी गलती की सजा कैसे भुगतेंगे। जिस सार्वजनिक माफी की अपेक्षा थी, वह कहां है जांच के नाम पर अब तक क्या हुआ है यह माफी हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है। ये भी पढ़ें-MP को मिल्क कैपिटल बनाने का संकल्प:रतलाम में सीएम ने किए 246 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन पद से हटाने की याचिका पर सुनवाई से इकार इस मामले में कांग्रेस नेत्री जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर शाह को पद से हटाने की मांग की थी। याचिका में संविधान के अनुच्छेद 164(3) के उल्लंघन का हवाला दिया गया था। हालांकि, शीर्ष अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। ये भी पढ़ें-ओबीसी पर सियासत भरपूर,पर आधी आबादी को अधूरा नेतृत्व, पिछड़ों को जिलों की कमान देने में BJP-कांग्रेस दोनों पीछे क्या है पूरा मामला यह विवाद 11 मई को महू स्थित रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम से शुरू हुआ। यहां विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शाह का यह बयान सार्वजनिक होते ही विरोध तेज हो गया और मामला अदालत तक पहुंचा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 09:40 IST
MP News: सुप्रीम कोर्ट में मंत्री विजय शाह की सुनवाई आज, एसआईटी पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #VijayShah #SupremeCourt #SitReport #ControversialStatement #MadhyaPradeshPolitics #ColonelSofia #JayaThakurPetition #SubahSamachar