MP News: भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव शुरू, सीएम शिवराज बोले- धर्म-विज्ञान एक-दूसरे को नहीं काटते
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में आठवें भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की सोच ही वैज्ञानिक हैं।साइंटिफिक सोच भारत की जड़ों में हैं। हजारों साल पहले से भारत प्रौद्योगिकी में बहुत आगे रहा है। आज जिम्मेदारी के साथ यह कहता हूं कि धर्म और विज्ञान एक-दूसरे को काटते नहीं हैं, बल्कि समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा किजब कोविड का कठिन काल आया, तो हमने कल्पना भी नहीं की थी कि हमारी स्वदेशी वैक्सीन बन जाएगी। वैज्ञानिक पहले भी थे लेकिन सशक्त लीडरशिप नहीं थी। हमारे वैज्ञानिकों ने दो वैक्सीन बना दी और विदेशों में भी भेजी गईं। 200 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। सीएम शिवराज ने अपने संबोधन से पहले कार्यक्रम स्थल के सर्दी में चल रहे एसी बंद करा दिए।कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 13:14 IST
MP News: भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव शुरू, सीएम शिवराज बोले- धर्म-विज्ञान एक-दूसरे को नहीं काटते #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar