MP News: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हनुमान जी पूजा कर कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ किया

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब 10 महीने का समय बचा है। प्रदेश की दोनों ही प्रमुख पार्टियां चुनाव में जुट गई है। गुरुवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मुगालिया छाप गांव में भगवान हनुमान की पूजा कर कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने हुजूर विधानसभा के ग्राम मुगलिया छाप गांव में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर मध्यप्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की। "ॐ हं हनुमतये नमः" pic.twitter.com/E8Bl8MPUKO — MP Congress (@INCMP) January 26, 2023 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव जीत कर कांग्रेस अगले गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आपके बीच आएंगे। मुख्यमंत्री अच्छी कलाकारी करते हैं। मैं चाहता हूं कि वह मुंबई जाकर प्रदेश का नाम रोशन करें।कमलनाथ ने कहा कि आज हमारी संस्कृति खतरे हैं। भारत एक झंडे के नीचे खड़ा है। बाबा साहब अंबेडकर ने हमें संविधान दिया है। संविधान गलत हाथों में चला जाए तो क्या होगा। कमलनाथ ने कहा हमें तय करना है कि हम कैसा देश और प्रदेश आने वाली पीढ़ी को देना चाहते हैं। हमने 12 महीने में अपनी सरकार में अच्छी शुरुआत की थी। आज हमारे प्रदेश के नव जवान का भविष्य अंधकार में हैं। विकास नहीं विनाश यात्रा हैं। नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार के 18 साल का हिसाब नहीं दे रहे हैं और विकास यात्रा निकाल रहे हैं। नाथ ने कहा कि यह विकास नहीं विनाश यात्रा हैं। शिवराज जी मेरे से हिसाब मांगते हैं। मैं तो उनसे कहता हूं आ जाए अपने 18 साल का हिसाब दें और मैं भी 15 महीने का हिसाब दूंगा। पीसीस चीफ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप कांग्रेस का साथ मत दो। सच्चाई का साथ दो। 7 माह जनता से करें संवाद अभियान के तहत विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जनता से सीधा संवाद करेंगी और उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य बताएंगे। इसमें महंगाई, बेरोजगारी, किसान को फसल का उचित दाम नहीं मिलने, महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के खिलाफ माहौल बनाया जाएगा। अभियान की शुरुआत कर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अगले 7 महीने जनता से जनसंपर्क करने को कहा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने "गणतंत्र दिवस" के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। "गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ" pic.twitter.com/la1kTZNsYh — MP Congress (@INCMP) January 26, 2023

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 14:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हनुमान जी पूजा कर कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ किया #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar