MP News:  खादी और ग्रामोद्योग ने रचा इतिहास, 2024-25 में 1.70 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए 1,70,551.37 करोड़ रुपये के कुल कारोबार का रिकॉर्ड बनाया है। यह आजाद भारत के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।KVIC के अध्यक्ष मनोज कुमार ने नई दिल्ली स्थित राजघाट कार्यालय में इस सफलता की जानकारी दी। कुमार ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादन में 347 प्रतिशत और बिक्री में 447 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्ष 2013-14 में जहां उत्पादन 26,109 करोड़ रुपए था, वहीं 2024-25 में यह 1,16,599 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसी तरह बिक्री 31,154 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.70 लाख करोड़ रुपये हो गई। रोजगार और महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय योगदान KVIC ने रोजगार सृजन में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2013-14 की तुलना में 49.23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आज यह आंकड़ा 1.94 करोड़ लोगों तक पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत अब तक 10.18 लाख इकाइयों की स्थापना हुई है, जिससे 90 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। खादी वस्त्रों की मांग में उछाल खादी वस्त्रों के उत्पादन और बिक्री में क्रमशः 366 प्रतिशत और 561 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, दिल्ली स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन ने 110.01 करोड़ का कारोबार कर नया रिकॉर्ड बनाया। कुमार ने इन उपलब्धियों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और कारीगरों की मेहनत को दिया और इसे 'विकसित भारत @2047' की दिशा में सशक्त कदम बताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 06:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News:  खादी और ग्रामोद्योग ने रचा इतिहास, 2024-25 में 1.70 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #KhadiAndVillageIndustriesCommission2025 #KvicBusinessRecord #KhadiSalesAndProduction #PmegpScheme2025 #EmploymentGenerationRuralIndia #WomenEmpowermentKhadi #Self-reliantIndiaScheme #DevelopedIndia2047 #KhadiTextileBusiness #KvicSuccessStory #SubahSamachar