MP News: आईटीआई में काम करने वाले लेखापाल और सफाईकर्मी ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा

मध्यप्रदेश के जबलपुर मेंमहिला आईटीआई में पदस्थ लेखापाल तथा सफाई कर्मी को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मृतक कर्मचारी की जीआईएस राशि जारी करने आरोपियों ने उसके पुत्र से रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि किशन लाल रैदास महिला आईटीआई में चपरासी के पद पर पदस्थ थे। उनकासात दिसम्बर2022को स्वर्गवास हो गया था। मृतक की जीआईएस की राषिएक लाख25 हजार रुपये जारी करने के एवज में लेखापाल प्रदीप पटेल ने सफाईकर्मी त्रिलोकी नाथ यादव के माध्यम से उसके पुत्र शुभम से20हजार रुपये रिश्वत में मांगे थे। इसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। रिश्वत की पहली किस्त10हजार रुपये लेने लेखापाल व सफाईकर्मी सोमवार दोपहर दीनदयाल चौक स्थित कार बाजार पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने रिश्वत की रकम लेकर रखी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 10:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: आईटीआई में काम करने वाले लेखापाल और सफाईकर्मी ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #JabalpurNews #JabalpurMpNews #MpNews #MadhyaPradeshNewsInHindi #SubahSamachar