MP News: आईटी और ईएसडीएम में निवेश का नया हब बन रहा मध्यप्रदेश, इंदौर-भोपाल तकनीकी केंद्र के रूप में उभर रहे

राज्य सरकार द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एमपीएसईडीसी) के माध्यम से की जा रही योजनाबद्ध कोशिशों का असर साफ नजर आ रहा है। एमपीएसईडीसी के नेतृत्व में गठित निवेश संवर्धन टीम ने निजी निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इंदौर में पंचशील रियल्टी द्वारा किए जा रहे 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से 15,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है। वहीं, आईआईटी इंदौर में दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन की स्थापना की जा रही है, जो एक अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर के रूप में कार्य करेगा और अनुसंधान तथा स्टार्टअप्स को बढ़ावा देगा। राज्य की राजधानी भोपाल भी तकनीकी विकास की दिशा में पीछे नहीं है। यहां कंट्रोल-एस कंपनी ने 500 करोड़ रुपये का निवेश कर एक अत्याधुनिक डाटा सेंटर स्थापित करने की दिशा में पहल की है, जिससे प्रदेश की डिजिटल अवसंरचना को मजबूती मिलेगी। राज्य सरकार तकनीकी प्रगति, स्टार्टअप संस्कृति और डिजिटल इंडिया के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने में जुटी है। इन पहलों से यह स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश न केवल आईटी और ईएसडीएम के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा है, बल्कि देश के अग्रणी टेक हब्स की श्रेणी में शामिल होने की दिशा में भी लगातार कदम बढ़ा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 07:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: आईटी और ईएसडीएम में निवेश का नया हब बन रहा मध्यप्रदेश, इंदौर-भोपाल तकनीकी केंद्र के रूप में उभर रहे #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #ItSectorMadhyaPradesh #EsdmInvestmentMadhyaPradesh #MadhyaPradeshTechnologicalAdvancement #IndoreTechHub #BhopalDataCenter #IndustryInvestmentMadhyaPradesh #MadhyaPradeshStartupCulture #SubahSamachar