MP News: मंडला की फिरकी गेंदबाज शुचि का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, सीएम मोहन यादव ने कही ये बात

मध्य प्रदेश के मंडला की लेफ्ट आर्म स्पिनर शुचिउपाध्याय का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है। यह सीरीज 27 अप्रैल से 7 मई तक कोलंबो में खेली जाएगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम में शुचिको मौका मिला है। गृहनगर मंडला पहुंचने पर शुचिका शानदार स्वागत किया गया। लोगों ने आतिशबाजी की और पुष्प वर्षा की। 'भारत माता की जय' के नारों के बीच आरती उतारी गई। शुचिने भी ढोल-नगाड़ों की थाप पर साथियों के साथ नृत्य किया। ये भी पढ़ें-इंस्टाग्राम से 10 साल बाद अपनों से मिला बेटा; गलत ट्रेन में चढ़ा,बेंगलुरु में बर्तन धोकर बिताई जिंदगी गली क्रिकेट से मिली उपलब्धि शुचिने मंडला के रामलीला मैदान नाव घाट से गली क्रिकेट खेलना शुरू किया। मेकल एकेडमी में उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारा। ओपन टूर्नामेंट में पुरुष खिलाड़ियों को अपनी फिरकी से परेशान किया। नेशनल सीनियर वुमेन टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनीं। स्थानीय विधायक और पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने चिलमन चौक में शुचि का स्वागत किया। मंत्री ने इसे गौरवशाली क्षण बताया। उन्होंने कहा कि शुचिकी मेहनत मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फोन पर शुचिको बधाई दी। उन्होंने सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया और मिलने के लिए आमंत्रित किया। ये भी पढ़ें-'गुटखा मत खाओ बहन, मैंने पकड़ लिया'केंद्रीय मंत्री सिंधिया का अनोखा अंदाज; वीडियो हुआ वायरल छह साल में ही दिखने लगी थी प्रतिभा शुचिके पिता सुधीर उपाध्याय के अनुसार, उनकी प्रतिभा छह साल की उम्र से ही दिखने लगी थी। अंडर-16 संभाग टीम में चयन और भोपाल में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका करियर आगे बढ़ा। मां सीमा उपाध्याय ने इसे बड़ों के आशीर्वाद का फल बताया। शुचिने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और साथियों को दिया। उन्होंने मेहनत को सफलता का मूलमंत्र बताया। सीएम ने दी बधाई सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि मंडला जिले की बेटी शुचि उपाध्याय को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने पर हृदय से बधाई! यह हम सबके लिए आनंद का विषय है कि आप श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाले त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम में शामिल रहेंगी। आप अपने उत्कृष्ट खेल के माध्यम से प्रदेश व देश का नाम रौशन करें, शुभकामनाएं!

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: मंडला की फिरकी गेंदबाज शुचि का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, सीएम मोहन यादव ने कही ये बात #CityStates #Mandla #MadhyaPradesh #SubahSamachar