MP News: आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सेना का जनआंदोलन आज भोपाल में
जातिगत आरक्षण खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने, एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को करणी सेना परिवार की जंबूरी मैदान में सभा का आयोजन हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए हजारों कार्यकर्ता अलग-अलग राज्य से भोपाल पहुंचे हैं। करणी सेना परिवार के कार्यकर्ता शनिवार सुबह से ही भोपाल पहुंच गए। इसमें 10 राज्यों के कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है। इस सभा के शुरू होने से पहले ही करणी सेना परिवार में विवाद की स्थिति बन गई है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जंबूरी मैदान में होने वाली सभा से खुद को अलग कर लिया है। वहीं, अब इस सभा की कमान करणी सेना परिवार टीम जीवन सिंह शेरपुर के हाथों में है। जन आंदोलन करने के लिए करणी सेना परिवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मिली परमिशन मिली है। इससे पहले 31 दिसंबर को आंदोलन की अनुमति निरस्त की गई थी। संगठन को आंदोलन की सशर्त अनुमति मिली है। करणी सेना परिवार की सभा को देखते हुए आयोजन स्थल की तरफ जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इस दौरान पिपलानी अध्योध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन करेंगे। अवधपुरी से सुरभि इंक्लेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, डीआरएफ ऑफिस, हबीबगंज अंडरब्रिज होते हुए 10 नंबर मार्केट की ओर आ-जा सकेंगे। होशंगाबाद की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी आ जा सकेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 10:56 IST
MP News: आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सेना का जनआंदोलन आज भोपाल में #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar