MP News: ग्वालियर में मल्टी और धागा कारखाने में लगी भीषण आग, पांच सिलेंडर फटे, दो दमकल कर्मी घायल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मल्टी और धागा कारखाने में भीषण आग लगी है। आग लगने की सूचना पर नगर निगम का दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद एयरफोर्स और पुलिस की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। ये भी पढ़ें:कुंवारा है डॉ. कैम, दस्तावेज में पत्नी-बच्चों के नाम फर्जी, MBBS की डिग्री असली बताई; किए बड़े खुलासे वहीं, आग लगने से अंदर रखे पांच एलपीजी गैस सिलेंडर एक-एक कर फटे, जिससे दो फायर कर्मी योगेंद्र और पुरुषोत्तम घायल हो गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। यह घटना सुबह 4:00 बजे जनकगंज थाना इलाके इलाके के खासकी बाजार की है। हालांकि, अब तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। (जलते हुए सिलेंडर) अपडेट कर रहे हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 09:29 IST
MP News: ग्वालियर में मल्टी और धागा कारखाने में लगी भीषण आग, पांच सिलेंडर फटे, दो दमकल कर्मी घायल #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #SubahSamachar