MP News: जंगल में मवेशी चराने गए तीन लोगों का बदमाशों ने किया अपहरण, फिरौती की मांग

श्योपुर जिले में विजयपुर थाना इलाके के धनकर गांव के जंगल में मवेशी चराने गए तीन चरवाहों का अज्ञात हथियारधारी बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना मिलने के बाद विजयपुर, वीरपुर, अगरा और रघुनाथपुर सहित आसपास के चार थानों की पुलिस जंगल में बदमाशों की तलाश करने के लिए उतर गई है। घटना के बाद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। एडीजी चंबल राजेश चावला और एसपी आलोक कुमार सिंह भी विजयपुर पहुंच गए हैं। बदमाशों ने चार-चार लाख रुपये फिरौती की मांग की है। ग्रामीणों के मुताबिक, गुड्डा बघेल, भत्तू बघेल निवासी गंजनपुरा और रामसरूप यादव भूरापुरा अपने अन्य साथी पप्पू बघेल, सियाराम बघेल, फेरन यादव और रतिराम सहित सात लोग शाम के वक्त जंगल में मवेशियों को चराने के लिए गए थे। इसी दौरान वहां पर आठ हथियारबंद बदमाश पहुंच गए, जिन्होंने चरवाहों को बंधक बनाकर पहले उनके साथ मारपीट की, फिर उन्हें पैदल चलाकर धोरेट सरकार के जंगल में ले गए। जहां पूछताछ के बाद बदमाशों ने पप्पू बघेल, सियाराम बघेल, फेरन यादव और रतिराम को छोड़ दिया। बाकी तीन लोगों का अपहरण कर लिया है। चार-चार लाख रुपये की फिरौती मांगी ग्रामीणों के अनुसार, अब बदमाश परिजनों से चार-चार लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे हैं। इस घटना से इलाके के पशु चरवाहे डरे हुए हैं और डर के कारण जंगल में मवेशियों को लेकर नहीं जा रहे हैं। अपहृतों के परिजनों का कहना है कि उनके परिजन मवेशी चराने के लिए जंगल में गए थे, लेकिन 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। जंगल से तीन लोगों के अपहरण की शिकायत परिजनों ने की है। पुलिस पार्टियां जंगल में लगातार तलाश कर रही है। वहीं, पुलिस पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्टी ने जंगल में लगातार तलाश कर रही है। उम्मीद है कि जल्द सभी को मुक्त करा लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: जंगल में मवेशी चराने गए तीन लोगों का बदमाशों ने किया अपहरण, फिरौती की मांग #CityStates #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #SheopurNews #CrimeNews #Kidnapping #Cattle #Crook #Ransom #VijaypurThanaSheopur #मध्यप्रदेशन्यूज #श्योपुरन्यूज #क्राइमन्यूज #अपहरण #मवेशी #बदमाश #फिरौती #विजयपुरथानाश्योपुर #SubahSamachar