Bhopal News: बदमाशों ने कॉलोनी में हथियार लेकर मचाया उत्पात, सात घंटे में दो जगह की तोड़फोड़
राजधानी भोपाल में बदमाशों का आतंक जारी है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में सात घंटे के अंदर बदमाशों ने दो स्थानों पर जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया। दोनों स्थानों पर तोड़फोड़ और उत्पात के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। एक मामला पहले ही सामने आ चुका है। दूसरा मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक कॉलोनी में घुसकर छह बदमाशों ने उत्पात मचाया है। गांधी नगर पुलिस के अनुसार भोपाल केंद्रीय जेल रोड स्थित गोंडीपुरा में राजा भोज परिसर में बीती देर रात करीब दो बजे आधा दर्जन बदमाश परिसर में घुसे और वहां खड़ी दो गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। बदमाश चाकू और अन्य हथियार लेकर कॉलोनी में उत्पात मचाते रहे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बदमाश बुलेट पर सवार होकर कॉलोनी में घुसे और बलेनो कार को निशाना बनाया। जिस कार को नुकासान पहुंचाना चाह रहे थे, उसकी शिनाख्त नहीं होने पर अन्य वाहनों को भी निशाना बनाया और तोड़फोड़ कर दी। ये भी पढ़ें-'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल जवान को किससे है जान का खतरा लगातार मिल रही धमकी, मामला दर्ज गांधी नगर थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि छह बदमाशों ने उत्पात मचाया है। बदमाशों ने गाड़ियों के कांच तोड़कर नुकसान पहुंचाया और चाकू लहराते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बदमाशों के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आशंका है कि राजा भोज परिसर में रहने वाले किसी बलेनो कार वाले का कुछ युवकों से विवाद हुआ होगा। इसके बाद बदमाश अपने दोस्तों के साथ कार का पीछा करते हुए कॉलोनी में घुसे और कार और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की है। पुलिस आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:51 IST
Bhopal News: बदमाशों ने कॉलोनी में हथियार लेकर मचाया उत्पात, सात घंटे में दो जगह की तोड़फोड़ #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalVandalism #GandhiNagarPoliceStation #MischiefByMiscreants #RajaBhojComplex #CctvFootage #MadhyaPradeshCrime #SubahSamachar
