Mp News Monalisa: मोनालिसा के पिता दादा बोले- मेरी पोती को पुलिस सुरक्षा मिले

प्रयागराज महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनासिला मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली है। फिलहाल वह अपने माता-पिता के साथ कुंभ में ही है, लेकिन महेश्वर में रहने वाले उसके परिजन चिंतित है। मोनालिसा के दादा लक्ष्मण भौसले कहते है कि लोग वीडियो बनाने के लिए उसके आगे-पीछे भाग रहे है। वह कुंभ में काफी परेशान है। उसे पुलिस सुरक्षा मिलना चाहिए। वह शाही स्नान तक कुंभ छोड़कर आना नहीं चाहती है। महेश्वर की एक बस्ती में मोनालिसा भोसले का परिवार रहता है। दादा लक्ष्मण बताते है कि उनका पूर्वज मुबंई के पास के किसी गांव के थे। माला बनाने का पुश्तैनी काम वर्षों से उनका परिवार करता आरहा है। वे बताते है कि मोनालिसा पहले महेश्वर के घाट पर ही माला बेचने का काम करती था। उसने आज तक कुभं नहीं देखा था। परिवार के अलावा बस्ती की अन्य लड़कियां भी जा रही थी, तो उसने भी प्रयागराज जाने की जिद की। हमने भेज दिया, लेकिन पता नहीं था कि वहां मोनालिसा के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। लक्ष्मण कहते है कि हमारा तो धंधा है मेलों में महाकुभों में जाकर मालाएं बेचेना। लोग माला खरीदने के बजाए मोनालिसा के साथ फोटो खिंचाना चाहते है। उसके साथ कुछ गलत न हो, इसलिए पुलिस को उसे सुरक्षा देना चाहिए। वे कहते है कि वह नासिक और उज्जैन के कुंभ में भी मालाएं बेचने जाएगी। दादा कहते है कि मोनालिसा बचपन से ही सुंदर है। उसकी उम्र ज्यादा नहीं है, लेकिन अभी से उसके लिए रिश्ते आरहे है। वह जिसे पंसद करते, उसके साथ ही हम उसका विवाह कराएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 11:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mp News Monalisa: मोनालिसा के पिता दादा बोले- मेरी पोती को पुलिस सुरक्षा मिले #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindiMpNewsMonalisa #MonalisaBhosle #MonalisaPhoto #SubahSamachar