MP News: भोपाल में मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाया, मंत्री सारंग ने कई स्थानों पर पहुंचकर वृद्धजनों के चरण पखारे

भोपाल में शुक्रवार को स्व. कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि और उनकी पत्नी स्व. प्रसून सारंग की जयंती को मातृ-पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में श्रद्धांजलि और सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। दिनभर चले कार्यक्रमों में सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कई स्थानों पर पहुंचकर वृद्धजनों के चरण पखारे, आरती उतारी और उन्हें शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मातृ-पितृ भक्ति दिवस का उद्देश्य मंत्री सारंग ने कहा कि स्व. कैलाश नारायण सारंग तथा स्व. प्रसून सारंग के जीवन मूल्य समाजसेवा और संस्कार पर आधारित रहे हैं। उन्हीं की प्रेरणा से प्रत्येक वर्ष मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज में माता-पिता एवं वृद्धजनों के प्रति आदर, कृतज्ञता और सेवा की भावना को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में माता-पिता की सेवा सर्वोच्च कर्तव्य मानी गई है, तथा समाज को इस मूल भावना के प्रति पुनः जागरूक करना समय की आवश्यकता है। संस्कार और सेवा पर आधारित आयोजन कार्यक्रमों के दौरान वक्ताओं ने बताया कि स्व. कैलाश सारंग और स्व. प्रसून सारंग पारंपरिक भारतीय मूल्यों, सेवा और संस्कारों के प्रतीक रहे हैं। उन्हीं की स्मृति में पिछले कुछ वर्षों से यह दिवस मनाया जा रहा है, ताकि समाज में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान की भावना को बढ़ाया जा सके। यह भी पढ़ें-भोपाल में इज्तिमा के चलते आज से 17 नवंबर तक यातायात डायवर्जन, भारी वाहन और बसों पर रोक युवाओं ने भी निभाई सहभागिता इस अवसर पर युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई परिवारों में बच्चों और युवाओं ने अपने माता-पिता के पैर पखारे और उनका आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर भी मातृ-पितृ भक्ति दिवस से जुड़ी तस्वीरें और संदेश साझा किए गए, जिससे अभियान को व्यापक समर्थन मिला। मध्यप्रदेश के कई शहरों के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी इस दिवस पर विविध सेवा कार्यक्रम हुए। कार्यकर्ताओं और सामाजिक समूहों ने वृद्धजनों के सम्मान, भोजन वितरण, कंबल और फल वितरण जैसे कार्यों का आयोजन किया। यह भी पढ़ें-SIR में तेजी के निर्देश, बीएलओ-सुपरवाइजर से सतत संवाद करें अधिकारी, हर समस्या का तुरंत हो समाधान 15 नवंबर को विराट कवि सम्मेलन स्व. कैलाश सारंग और स्व. प्रसून सारंग की स्मृति में 15 नवंबर की शाम अशोका गार्डन चौराहा, भोपाल में विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। तैयारियों के अनुसार देश के विभिन्न शहरों से आने वाले कवि कार्यक्रम में काव्य प्रस्तुति देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 16:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: भोपाल में मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाया, मंत्री सारंग ने कई स्थानों पर पहुंचकर वृद्धजनों के चरण पखारे #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Mother-fatherDevotionDayCelebratedInBhopal #MinisterSarang #ManyPlacesAndWashedTheFeetOfTheElderly #SubahSamachar