MP News: एमपी कैडर के आईएएस नियाज खान बोले- इस्लाम तो अरब का धर्म है, हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए
मध्य प्रदेश कैडर के चर्चित आईएएस अधिकारी नियाज खान एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने देश के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि पहले हिंदुओं को भाई मानें और फिर अरब के आदर्शों की ओर देखें।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईएएस नियाज खान ने लिखा कि इस्लाम तो अरब का धर्म है। यहां तो सभी हिंदू थे। हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए थे। इसलिए भले ही धर्म अलग अलग हों लहू तो एक है। सभी एक संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। अगर जो मुस्लिम अरब के लोगों को आदर्श मानते हैं वे पुनर्विचार करें। सर्वप्रथम हिंदुओं को अपना भाई मानें बाद में अरब को। इस्लाम तो अरब का धर्म है। यहां तो सभी हिंदू थे। हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए थे। इसलिए भले ही धर्म अलग अलग हों लहू तो एक है। सभी एक संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। अगर जो मुस्लिम अरब के लोगों को आदर्श मानते हैं वे पुनर्विचार करें। सर्वप्रथम हिंदुओं को अपना भाई माने बाद में अरब को।mdash; NIYAZ KHAN (@saifasa) February 16, 2025 बता दें आईएएस नियाज खान 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वे छत्तीसगढ़ से आते हैं। उन्हें मध्य प्रदेश कैडर में पदोन्नत किया गया था। वे अपनी किताबों और बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। नियाज खान अब तक 7 नॉवेल लिख चुके हैं। जिनमें से एक पर आश्रम वेब सीरीज़ भी बनी है। इस सीरीज़ को लेकर वे क्रेडिट ना मिलने पर निर्माता के खिलाफ कोर्ट में केस भी दायर कर चुके हैं। उन्होंने सनातन धर्म और ब्राह्मणों के बारे में अपनी किताब "ब्राह्मण द ग्रेट" लिखी हैं। उनके बयानों ने हमेशा ध्यान आकर्षित किया है और अब इस नए बयान के बाद एक बार फिर वे चर्चा में है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:14 IST
MP News: एमपी कैडर के आईएएस नियाज खान बोले- इस्लाम तो अरब का धर्म है, हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #NiyazKhan #IasOfficer #Mp #SocialMedia #ControversialStatement #HinduMuslim #Arabs #SubahSamachar