MP News: राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, बोले- यह चाटुकारिता की पराकाष्ठा
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने से सियासत गरमा गई है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस मसले पर सलमान खुर्शीद के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद सेकहना चाहता हूं कि नर की तुलना नारायण से करना कोई भी अच्छा नहीं मानेगा। यह चाटुकारिता की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि कहां 10 जनपथ पर रहने वाले राहुल गांधी और कहां पिता का आदेश मानकर वनवासी हो गए भगवान राम सलमान खुर्शीद ने सोमवार को उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में कहा था कि 'भगवान राम हर जगह नहीं जा सकते। उनकी खड़ाऊं बहुत दूर तक जाती है। उनकी खड़ाऊं लेकर हम चल रहे हैं। खड़ाऊं उत्तरप्रदेश आ चुकी है, तो राम जी भी आ ही जाएंगे। राहुल गांधी एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं। राहुल गांधी की क्षमता सीमित नहीं है। वे सुपर ह्यूमन हैं। कड़ाके की सर्दी में टी-शर्ट पहने निकलते हैं और कहते हैं कि तपस्या कर रहा हूं।' खुर्शीद के इस बयान पर भाजपा और विहिप की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। मंगलवार सुबह जब खुर्शीद के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भगवान राम ने वानरों और भालुओं की सेना लेकर राष्ट्र का वंदन किया। लंका को नेस्तनाबूत किया। सरहद पर हमारे देश की रक्षा करने वाली सेना का अपमान करने वालों की तुलना आप नारायण से कर रहे हैं। सलमान खुर्शीद का बयान भावनाओं को आहत करने वाला है। सर्दी में टी-शर्ट पहनने की तारीफ पर कसा तंज इस बात की खूब चर्चा है कि राहुल गांधी इतनी ठंड में भी सुबह-सुबह एक टी-शर्ट पहनकर पैदल चल रहे हैं। इससे जुड़े सवाल पर मिश्रा ने कहा कि उन्हें शायद किसी ने बताया नहीं होगा कि सर्दी आ गई है। लेकिन मैं इतना कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी को अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। मेरी कांग्रेसियों को सलाह है कि कोई उन्हें जाकर बताएं कि सर्दी आ गई है। हमें उनके स्वास्थ्य की चिंता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 15:16 IST
MP News: राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, बोले- यह चाटुकारिता की पराकाष्ठा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar