MP News: नरोत्तम मिश्रा बोले- राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे, कमलनाथ अपमानित यात्रा निकाल रहे

मध्य प्रदेश में चुनावी साल में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के हाथ जोड़ो अभियान को लेकर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में करते हुए कहा कि कमलनाथ सभी नेताओं से हाथ जोड़ कर चले जा रहे है। जब राहुल गांधी की निमाड़ में यात्रा पहुंची तो कमलनाथ जी ने अरुण यादव से हाथ जोड़ लिए। मिश्रा ने कहा कि मेरी जानकारी में यह है कि विंध्य में अजय सिंह को बुलाया ही नहीं गया। कमलनाथ निमाड़ में अरुण यादव का अपमान कर रहे, विंध्य जा रहे तो अजय सिंह का अपमान कर रहे हैं। यह कैसे उनके हाथ जोड़ रहे समझ में नहीं आ रहा। मिश्रा ने कहा कि राहुल बाबा भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे। कमलनाथ जी अपमान यात्रा पर चल रहे हैं। मिश्रा ने बीजेपी की विचारधारा पर सवाल उठाने पर कहा कि यह कही भी नंबर बढ़ा लें। जब भी हमारे विचार को गाली देंगे। इनके नंबर कम होगे। इनके लोकसभा के नंबर घट रहे हैं। गुजरात में मेंबर घट रहे हैं। बंगाल, यूपी में नंबर घट रहे। इनका मेंबर और नंबर दोनों से सफाया होना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 12:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: नरोत्तम मिश्रा बोले- राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे, कमलनाथ अपमानित यात्रा निकाल रहे #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar