Sehore News: स्मार्ट मीटर टीम की लापरवाही से सीहोर में हाहाकार, 50 घरों में उपकरण जले, दो लोग करंट से झुलसे

सीहोर नगर के कस्बा क्षेत्र में रविवार को अचानक बिजली फॉल्ट ने हड़कंप मचा दिया। बताया गया कि स्मार्ट मीटर टीम डीपीआर में सिटी मीटर जोड़ने का कार्य कर रही थी। इस दौरान लापरवाही से गलत फेस जुड़ गया और तेज आवाज के साथ ही घरों में करंट दौड़ गया। नतीजतन लगभग 50 घरों के फ्रिज, पंखे, टीवी और अन्य उपकरण जल गए। दो लोगों को करंट लगने से झटका भी लगा। हादसे के बाद स्मार्ट मीटर टीम मौके से भाग निकली। सीहोर में स्मार्ट मीटर टीम की लापरवाही से उपभोक्ताओं के नुकसान ने विरोध की आग को और भड़का दिया है। गलत फेस जुड़ने से लोगों के उपकरण जलना और करंट लगना इस बात का सबूत है कि बिना प्रशिक्षित कर्मचारी और नियमों की अनदेखी उपभोक्ताओं की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा और क्या कंपनी उपभोक्ताओं के विश्वास को वापस जीत पाएगी पूर्व पार्षद अशफाक खान ने कहा कि यह विद्युत वितरण कंपनी की खुली लापरवाही है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से हर बार कोई न कोई गड़बड़ी सामने आ रही है। कस्बा क्षेत्र में हुए लाखों रुपये के नुकसान की भरपाई कंपनी को करनी ही चाहिए। ये भी पढ़ें :मध्य प्रदेश के 14 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले तीन दिन जारी रहेगा तेज बारिश का दौर अधिकारियों के बयान में विरोधाभास अधीक्षण यंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। वहीं एई अतुलेश सिंह ने माना कि स्मार्ट मीटर टीम से फेस गलत जुड़ गया था, जिसके कारण यह बड़ा नुकसान हुआ है। विरोध की चिंगारी तेज हुई, लगातार बढ़ रहा आक्रोश सीहोर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर का विरोध लगातार तेज हो रहा है। बीते महीनों में पांच बड़े मामले सामने आए। कभी उपभोक्ताओं ने धरना दिया, कभी गुस्साए लोगों ने स्मार्ट मीटर तोड़ डाले। श्यामपुर में सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय का घेराव किया। अब कस्बे में हुए ताजा हादसे ने आग में घी का काम कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 17, 2025, 22:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sehore News: स्मार्ट मीटर टीम की लापरवाही से सीहोर में हाहाकार, 50 घरों में उपकरण जले, दो लोग करंट से झुलसे #CityStates #MadhyaPradesh #Sehore #WrongPhaseConnection #AppliancesDamaged #ConsumerProtest #SubahSamachar