MP News: नौ संकल्प नई ऊर्जा का बनेंगे स्त्रोत, सीएम ने प्रदेशवासियों से अपनाने की अपील की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए नौ संकल्पों को नई ऊर्जा का स्त्रोत बताते हुए प्रदेशवासियों से इन संकल्पों के पालन का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नवकार महामंत्र दिवस पर समारोह का शुभारंभ करते हुए नवकार मंत्र के महत्व को रेखांकित किया।उन्होंने इसे एकीकृत ऊर्जा के प्रवाह के रूप में प्रस्तुत किया और कहा कि यह मंत्र नई पीढ़ी के लिए ज्ञान और दिशा का स्रोत बन सकता है। प्रधानमंत्री ने सामूहिक नवकार मंत्र के जाप के बाद सभी से नौ संकल्प लेने का आग्रह किया। ये भी पढ़ें-हद हो गई:चपरासी ने जांची विश्वविद्यालय की परीक्षा कॉपियां, दो प्राध्यापक निलंबित,वीडियो वायरल होने पर एक्शन प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नौ संकल्प जल संरक्षण, एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता का मिशन, वोकल फॉर लोकल, देश दर्शन, नैचुरल फार्मिंग को अपनाना, हेल्दी लाइफ स्टाइल को अपनाना,योग और खेल को जीवन में लाना, गरीबों की सहायता का संकल्प। ये भी पढ़ें-MP News:PM 11 को श्री आनंदपुर धाम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, CM बोले- वैशाखी का वार्षिक मेला बनेगा यादगार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 21:22 IST
MP News: नौ संकल्प नई ऊर्जा का बनेंगे स्त्रोत, सीएम ने प्रदेशवासियों से अपनाने की अपील की #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #PrimeMinisterNarendraModi #Dr.MohanYadav #NineResolutions #NavkarMahamantra #WaterConservation #CleanlinessDrive #VocalForLocal #NaturalFarming #HealthyLifestyle #YogaAndSports #SubahSamachar