MP News: NTPC चेयरमैन ने सीएम से की मुलाकात, गाडरवाड़ा में 660 MW की दूसरी इकाई के भूमिपूजन की तैयारी पूरी

एनटीपीसी के चेयरमैन गुरदीप सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य में चल रही ऊर्जा परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में जिन परियोजनाओं पर अनुबंध हुए थे, वे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में 6000 करोड़ रुपये की लागत से 660 मेगावॉट की दूसरी इकाई स्थापित की जा रही है। इस इकाई के भूमिपूजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। ये भी पढ़ें-सरकार बॉन्ड वाले डॉक्टर्स की भर्ती नियमों में करेगी बदलाव, 2028 तक 6 शहरों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा परमाणु ऊर्जा संयंत्र और सोलर प्लांट की स्थापना में दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश के प्रमुख राज्यों में तेजी से उभर रहा है और एनटीपीसी राज्य सरकार के साथ मिलकर कई नई परियोजनाओं पर काम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने एनटीपीसी द्वारा किए जा रहे निवेश और सहयोग की सराहना की तथा परियोजनाओं को गति देने का भरोसा दिलाया। ये भी पढ़ें-Bhopal News:झगड़े के बाद अशोका गार्डन में तनाव, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर ने की कार्रवाई की मांग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: NTPC चेयरमैन ने सीएम से की मुलाकात, गाडरवाड़ा में 660 MW की दूसरी इकाई के भूमिपूजन की तैयारी पूरी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #Ntpc #EnergyProjects #CmMeeting #GadarwaraUnit #Narsinghpur #PowerPlant #SubahSamachar