MP News: जबलपुर के सरकारी अस्पताल में 5.2 KG के नवजात का जन्म; डॉक्टर बोले- इतना वजन दुर्लभ, SNCU में निगरानी

मध्यप्रदेश केजबलपुर मेंसरकारी रानी दुर्गावती अस्पताल में एक महिला ने सीजेरियन के जरिए 5.2 किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया। यह मामला बहुत ही खास और दुर्लभ है, क्योंकि आमतौर पर नवजात बच्चों का वजन इससे काफी कम होता है। मामले में अस्पताल की यूनिट की गेडगायनेकोलॉजिस्टडॉक्टर भावना मिश्रा ने बताया कियह बच्चा बुधवार को शुभांगी नाम की महिला को जन्माजो आनंद चौकसे की पत्नी हैं और रांझी इलाके की निवासी हैं। डॉक्टर भावना ने कहा किमैंने कई वर्षों में इतना भारी बच्चा नहीं देखा। ये भी पढ़ें:-Online Gaming: 'जुआ युवाओं और परिवारों को बर्बाद कर रहा था, इसलिए बनाए नया कानून', ऑनलाइन गेमिंग पर पीएम मोदी अस्पताल की निगरानी में है नवजात डॉक्टर ने बताया कि ऐसे भारी बच्चों को खास तौर पर 24 घंटे तक अस्पताल में निगरानी में रखा जाता है क्योंकि उनके ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव हो सकता है। बच्चा अभी स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू)में है क्योंकि ऐसे बच्चों को कभी-कभी जन्मजात समस्याओं का खतरा होता है। पेडियाट्रिशियन ने बच्चे के ब्लड शुगर स्तर पर नजर रखी हुई है और फिलहाल बच्चा स्वस्थ है। ये भी पढ़ें:-MUDA Case: देसाई पैनल से कर्नाटक के CM सिद्धारमैया समेत परिवार को भी 'क्लीन चिट', कैबिनेट में रिपोर्ट स्वीकृत जन्म समय में कितना होता है बच्चों का वजन डॉक्टर भावना ने यह भी बताया कि सामान्यत: एक सामान्य पूर्णकालिक लड़के का जन्म वजन 2.8 से 3.2 किलो के बीच होता है, जबकि लड़कियों का वजन 2.7 से 3.1 किलो के बीच होता है। लेकिन आजकल बेहतर जीवनशैली, सही पोषण और अच्छी चिकित्सा सुविधाओं के कारण बच्चों का वजन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इस बच्चे का जन्म ऐसे में एक बहुत ही खास और दुर्लभ घटना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: जबलपुर के सरकारी अस्पताल में 5.2 KG के नवजात का जन्म; डॉक्टर बोले- इतना वजन दुर्लभ, SNCU में निगरानी #IndiaNews #National #MadhyaPradesh #Jabalpur #BirthOfANewborn #RaniDurgavatiHospital #5KgNewborn #SubahSamachar