MP News: दो लूट समेत कई अपराध को अंजाम देने वाले छह आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बाइक-मोबाइल और नकदी बरामद

कटनी जिले में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनसे चार बाइक, छह मोबाइल, चाकू और नकदी बरामद हुई है। आरोपी बड़वारा थाना के मुडेहरा ग्राम के यात्री प्रतीक्षालय के समीप 29 दिसंबर की रात पटवारी सुरेश सिंह से चाकू की नोक पर बाइक लूट लिए थे। बता दें कि घटना से भयभीत पटवारी ने पुलिस से शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई थी, जिससे बदमाशों के हौंसले बुलंद हो गए। बेखौफ बदमाशों ने तीन जनवरी को उसी जगह पर कटनी से काम करके लौट रहे अजय सिंह को रोककर धारदार हथियार से हमला कर उनसे बाइक और नकदी लूटकर वहां से रफूचक्कर हो गए। पूरे घटनाक्रम पर बड़वारा पुलिस ने दोनों मामले पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 18/23, 341, 392 और 394 समेत विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी थी। वहीं, मामला जैसे से एसएसपी सुनील जैन के संज्ञान में आया तो उन्होंने एएसपी, सीएसपी और तीन थानों के प्रभारियों की टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के दिशा-निर्देश दिए। इस पर कटनी पुलिस ने दो दिन के अंदर ही सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एनकेजे और रंगनाथ थाना क्षेत्र के संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उन्होंने घटना करना कबूला। आरोपियों में चार बालिग और दो युवक नाबालिग बताए गए, जिन्हें पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: दो लूट समेत कई अपराध को अंजाम देने वाले छह आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बाइक-मोबाइल और नकदी बरामद #CityStates #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेशन्यूज #कटनीन्यूज #क्राइमन्यूज #क्राइमइनकटनी #लूट #लूटकेसामानबरामद #कटनीपुलिस #MadhyaPradeshNews #KatniNews #CrimeNews #CrimeInKatni #Loot #LootRecovered #KatniPolice #SubahSamachar