MP News: 'रक्षक' दर्द के मारे कराह रहा था...और 'धरती के भगवान' नशे में डूबे थे, जानें फिर क्या हुआ

शहडोल जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त होती दिखाई दे रही है। ताजा मामला जैतपुर अस्पताल का है। यहां सहायक उपनिरीक्षक अस्पताल में दर्द से तड़प रहे थे और इधर धरती के देवता कहे जाने वाले डॉक्टर नशे में मदहोश थे। दरअसल, शहडोल के जैतपुर थाना प्रभारी ने आरोप लगाते हुए बताया है कि जैतपुर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक विजय बुंदेला को गुरुवार देर रात अचानक पेट में असहनीय पीड़ा हुई, जिसकी वजह से आनन-फानन में खुद थाना प्रभारी और उनका सहयोगी स्टाफ उसे जैतपुर अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नीरज सिंह परस्ते नशे में धुत थे। मदद की गुहार लगा रहे थे सहायक उपनिरीक्षक विजय असहनीय पीड़ा की वजह से थाना प्रभारी और अपने सहयोगी स्टाफ के सामने ही मदद की गुहार लगा रहे थे। लेकिन इधर मदद की उम्मीद जिस डॉक्टर से थी, वहीं डॉक्टर नीरज नशे में धुत होने की वजह से न तो मरीज को सही तरीके से प्राथमिक उपचार दे सका और न ही मरीज के साथियों को सही सलाह दे पा रहे थे। काफी देर इंतजार करने के बाद जब प्राथमिक उपचार एएसआई विजय को न मिला तो थाना प्रभारी ने 108 एंबुलेंस की मदद के लिए डॉक्टर से गुहार लगाई, लेकिन डॉक्टर ने थाना प्रभारी की न सुनी। नशे में था डॉक्टर डॉक्टर नीरज नशे में मदहोश थे, जिसकी वजह से उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें क्या करना है। काफी देर इंतजार करने के बाद थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने अपने स्टॉप के साथ एएसआई विजय बुंदेला को अपने ही वाहन में बैठाया और तत्काल बुढार अस्पताल ले गए। इस दौरान थाना प्रभारी ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सचिन को पूरे मामले की जानकारी दी और डॉक्टर नीरज की फोन पर ही शिकायत बीएमओ से कर दी थी। बुढार अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाकर एएसआई को मेडिकल कॉलेज में देर रात ही भर्ती कराया गया, जहां एएसआई का उपचार जारी है। बुंदेला की अचानक तबियत बिगड़ी जैतपुर टीआई भानु प्रताप सिंह ने बताया, एएसआई विजय बुंदेला की अचानक तबीयत देर रात बिगड़ी थी। जैतपुर अस्पताल जब वह पहुंचे तो डॉक्टर नीरज नशे में थे और इलाज नहीं किया। आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी ने बताया है कि मामले की शिकायत बीएमओ से फोन के माध्यम से देर रात ही की थी। उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में एसआई को अब भर्ती कराया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: 'रक्षक' दर्द के मारे कराह रहा था...और 'धरती के भगवान' नशे में डूबे थे, जानें फिर क्या हुआ #CityStates #Shahdol #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेशन्यूज #शहडोलन्जूज #शहडोलस्वास्थ्यविभाग #जैतपुरथानाप्रभारी #दर्दसेतड़पतापुलिस #MadhyaPradeshNews #ShahdolNews #ShahdolHealthDepartment #JaitpurPoliceStationInCharge #PoliceSufferingFromPain #SubahSamachar