MP News: प्रदेश में सीडी पर सियासत जारी, जीतू पटवारी ने नरोत्तम से पूछा सवाल, वीडी शर्मा का कमलनाथ पर पलटवार
मध्य प्रदेश में चुनावी साल में हनी ट्रैप का मामला एक बार फिर गरमाता जा रहा है। अश्लील सीडी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी तेज हो गई है। कमलनाथ के बयान पर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। वहीं, जीतू पटवारी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल पूछते हुए कहा कि जब सीडी बाहर आएंगी तो सबसे ज्यादा आंच उन पर ही आएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से कमलनाथ और डॉ गोविंद सिंह के सीडी को लेकर दिए गए बयानों पर पलटवार किया है। शर्मा ने हनी ट्रेप की जांच कर रही एजेंसियों से कमलनाथ और डॉ गोविंद सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है ऐसे में उनके यह बयान घोर निंदनीय है अगर उनके पास ऐसे तथ्य है तो उन्हें इनको न्यायालय या जांच एजेंसी को सौंपने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी दल या व्यक्ति को बदनाम करने का अधिकार आपको नही है और यदि ऐसा नही है तो आपको सामने आकर माफी मांगनी चाहिए। वहीं, कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा। पटवारी ने सीडी को लेकर मीडिया के पूछे सवाल पर जवाब देने से मना करते हुए कहा कि मेरा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल है। पटवारी ने कहा कि ट्रेलर की सीडी देखते हो। सीडी में कपड़े देखते हो। पटवारी ने कहा कि वह कहते है कि यह सीडी को कोई बाहर ला दें। जब सीडी बाहर आएंगी तो सबसे ज्यादा आंच उन्हीं पर आएगी। बता दें नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने उनके पास आरएसएस और बीजेपी नेताओं की सीडी होने की बात कही थी। इसके बाद से सीडी पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीडी देखने की बात कहकर मुद्दे को और भड़का दिया। इस मामले में वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा सीडी सार्वजनिक करने की बात कह चुके है। वहीं, मिश्रा ने गोविंद सिंह और कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा था कि भजन करने की उम्र में गजल कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 15:00 IST
MP News: प्रदेश में सीडी पर सियासत जारी, जीतू पटवारी ने नरोत्तम से पूछा सवाल, वीडी शर्मा का कमलनाथ पर पलटवार #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar